शतरंज ओलंपियाड: भारत पूल बी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

By भाषा | Updated: September 10, 2021 21:26 IST2021-09-10T21:26:13+5:302021-09-10T21:26:13+5:30

Chess Olympiad: India top Pool B to reach quarter-finals | शतरंज ओलंपियाड: भारत पूल बी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

शतरंज ओलंपियाड: भारत पूल बी में शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचा

चेन्नई, 10 सितंबर भारत फिडे ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड के पूल बी में अजेय रहने के साथ तालिका में शीर्ष पर रहते हुए शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया ।

लीग चरण के अंतिम दिन, भारत ने स्लोवेनिया के साथ ड्रॉ खेलने से पहले ने हंगरी और मोल्दोवा पर जीत दर्ज की।

पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद की अगुवाई वाली भारतीय टीम नौ मैचों में सात जीत और दो ड्रॉ मुकाबले से 16 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर रही। हंगरी 15 अंक के साथ ग्रुप तालिका में दूसरे स्थान पर रहा। ग्रुप से शीर्ष दो टीमों ने प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई किया।

भारत ने दिन की शुरुआत सातवें दौर में करीबी प्रतिद्वंद्वी हंगरी पर 4-2 से जीत से की। इस मुकाबले में आनंद के अलावा शीर्ष महिला खिलाड़ी कोनेरू हम्पी और निहाल सरीन ने जीत दर्ज की जबकि डी हरिका और आर वैशाली ने ड्रॉ खेला। पी हरिकृष्णा को हालांकि इमरे बलोग से हार का सामना करना पड़ा।

आठवें दौर में भारत ने आनंद, हम्पी और हरिका को आराम देने का फैसला किया लेकिन उसे मोल्दोवा को 5-1 से हराने में कोई समस्या नहीं थी। विदित गुजराती, तानिया सचदेव, भक्ति कुलकर्णी और प्रतिभाशाली युवा आर प्रज्ञानानंद ने जीत दर्ज की, जबकि बी अधिबान और बी सविता श्री को ड्रॉ से संतोष करना पड़ा।

ग्रुप तालिका में शीर्ष स्थान पक्का होने के बाद भारत ने स्लोवेनिया से 3-3 से ड्रॉ खेला।

स्लोवेनिया के खिलाफ सिर्फ विदित गुजराती और प्रज्ञानानंद ही जीत दर्ज कर सके। स्लोवेनिया के तेजा विदिच और जाला उर्ह ने भक्ति कुलकर्णी और सविता श्री को हराकर टीम की वापसी करायी।

इसके बाद अनुभवी हरिकृष्णा ने ड्रॉ खेलकर भारत को हार से बचा लिया।

क्वार्टर फाइनल मुकाबला दो दिन के विश्राम  के बाद 13 सितंबर को होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chess Olympiad: India top Pool B to reach quarter-finals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे