नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 2-1 से हराकर चेन्नइयिन ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
By भाषा | Updated: November 29, 2021 22:16 IST2021-11-29T22:16:40+5:302021-11-29T22:16:40+5:30

नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 2-1 से हराकर चेन्नइयिन ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
मडगांव, 29 नवंबर चेन्नइयिन एफसी ने सोमवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 2-1 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
लल्लियांजुआला छंगटे (41वें मिनट) ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड की रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाते हुए टीम का खाता खोला। वीपी सुहैर (50वें) के गोल से इसके थोड़ी देर बाद ही स्कोर 1-1 हो गया।
चेन्नइयिन के कप्तान अनिरुद्ध थापा (74वें) ने हालांकि टीम को फिर से बढ़त दिला दी, जो मैच खत्म होने तक बरकरार रही।
इस जीत के साथ दो बार की चैम्पियन टीम के दो मैचों में छह अंक हो गये है और वह तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। नॉर्थईस्ट की यह तीन मैचों में दूसरी हार है। टीम एक अंक के साथ 11 टीमों की तालिका में 10वें स्थान पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।