लाइव न्यूज़ :

Champions League: घरेलू मैदान पर लगातार 20वीं जीत, एटलेटिको ने लाजियो को 2-0 से हराकर पहला स्थान हासिल किया

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 14, 2023 11:27 IST

Champions League: एंटोनी ग्रीज़मैन और सैमुअल लिनो ने एक-एक गोल करके एटलेटिको को लगातार 20वीं घरेलू जीत दिलाई।

Open in App
ठळक मुद्देमेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में जीत से एटलेटिको 14 अंकों के साथ ग्रुप ई में शीर्ष पर रहा। दूसरे स्थान पर रहे लाजियो से चार अंक अधिक है। अंतिम स्थान पर रहे सेल्टिक ने फेयेनोर्ड को 2-1 से हराया।

Champions League: एटलेटिको मैड्रिड ने बुधवार को कमाल कर दिया। एटलेटिको मैड्रिड ने लाजियो को 2-0 से हराकर चैंपियंस लीग ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया। सभी प्रतियोगिताओं में घरेलू मैदान पर 20वीं जीत दर्ज की। एंटोनी ग्रीज़मैन और सैमुअल लिनो ने एक-एक गोल करके एटलेटिको को लगातार 20वीं घरेलू जीत दिलाई।

मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में जीत से एटलेटिको 14 अंकों के साथ ग्रुप ई में शीर्ष पर रहा। दूसरे स्थान पर रहे लाजियो से चार अंक अधिक है। अंतिम स्थान पर रहे सेल्टिक ने फेयेनोर्ड को 2-1 से हराया। एटलेटिको और लाजियो दोनों पहले ही नॉकआउट चरण में पहुंच चुके थे। 

पेरिस सेंट जर्मेन चैम्पिंयस लीग के राउंड 16 में, पोर्टो भी नॉकआउट राउंड में पहुंचा

पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने ग्रुप एफ में बोरूसिया डोर्टमंड से 1-1 के ड्रा के बावजूद चैम्पिंयस लीग के नॉकआउट में जगह बनायी जिसमें न्यूकासल की हार का अहम योगदान रहा। पीएसजी ने ग्रुप एफ में शीर्ष पर रहे बोरूसिया डोर्टमंड से ड्रा के बावजूद दूसरा स्थान हासिल करने में सफलता हासिल की क्योंकि न्यूकासल की टीम घरेलू मैदान पर एसी मिलान से 1-2 से हार गयी।

पोर्टो ने भी सोमवार को शखतर दोनेतस्क पर 5-3 की जीत से राउंड 16 में प्रवेश किया क्योंकि उसे ऐसा करने के लिए जीत की दरकार थी। बोरूसिया डोर्टमंड ने करीम एडेयेमी के 51वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बनायी जिसके बाद 17 वर्षीय वारेन जायर एमेरी ने 56वें मिनट में पीएसजी के लिए बराबरी गोल दागा।

न्यूकासल ने 33वें मिनट में जोलिंटन की मदद से बढ़त बना ली थी फिर एसी मिलान ने क्रिस्टियन पुलिसिच के 59वें मिनट में किये गोल से बराबरी हासिल कर सैमुअल चुकवुएजे (84वें मिनट) के गोल से जीत दर्ज की। न्यूकासल इस हार के बाद मैनचेस्टर यूनाईटेड की तरह घरेलू मैदान में हारकर बाहर हो गया अंतिम 16 का ड्रा सोमवार को यूएफा मुख्यालय में होगा जिसमें आठ पूर्व चैम्पियन क्लब शामिल हैं।

राउंड 16 में जगह बनाने वाले वरीय क्लब आर्सेनल, एटलेटिको मैड्रिड, बार्सिलोना, बायर्न म्यूनिख, बोरूसिया डोर्टमंड, गत चैम्पियन मैनचेस्टर यूनाईटेड, रिया मैड्रिड, रियाल सोसिडाड हैं जबकि गैर वरीय क्लबों में कोपेनहेगन, इंटर मिलान, लाजियो, आरबी लेपजिग, नापोली, पेरिस सेंट जर्मेन, पोर्टो और पीएसवी एंधोवेन शामिल हैं।

चैम्पियंस लीग ग्रुप में तीसरे स्थान पर रही टीमें दूसरे टीयर की यूरोपा लीग के लिए फरवरी में नॉकआउट प्लेऑफ में खेलती रहेंगी। प्लेऑफ क्वालीफायर गलाटासारे, लेंस, ब्रागा, बेनफिका, फेयेनूर्ड, एसी मिलान, यंग ब्वाएज और शखतार दोनेतस्क हैं। चैम्पियंस लीग ने बुधवार को चार टीम के पारंपरिक राउंड-रॉबिन ग्रुप को विदाई दी जिसमें टीम अपने मैदान में और दूसरी टीम के मैदान में खेल रही थीं।

पिछले साल यूईएफा ने क्लबों के दबाव में आकर नये और 36 टीम के प्रारूप को मंजूरी दी थी। इससे 2024-25 चैम्पियंस लीग में प्रत्येक टीम छह के बजाय आठ मैच खेलेगी जिसमें वह अलग अलग प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उतरेगी।

फिर शीर्ष आठ टीम जनवरी 2025 में वरीयता ड्रा के हिसाब से 16 टीम के नॉकआउट चरण में पहुंचेंगी जैसा कि एक टेनिस टूर्नामेंट में होता है। वहीं तालिका में नौ से 24वें स्थान पर काबिज टीमों की जोड़ी बनाकर दो चरण का प्लेऑफ होगा जिसके बाद राउंड 16 की अन्य टीम तय होंगी।

टॅग्स :मैनचेस्टर युनाइटेडफीफा
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

विश्वFIFA ने शुरू किया पीस अवॉर्ड, डोनाल्ड ट्रंप को सम्मानित करने की अटकलें तेज

विश्व31 साल की जॉर्जिना रोड्रिग्स से रोनाल्डो ने की सगाई, हीरे अंगूठी की कीमत का खुलासा, जानें

विश्वकौन हैं ओलिविया स्मिथ?, दुनिया की सबसे महंगी फुटबॉलर, 11.57 करोड़ रुपए

विश्वफीफा विश्व कप 2026ः ऑस्ट्रेलिया, जापान, ईरान, दक्षिण कोरिया, उजबेकिस्तान, जोर्डन ने किया क्वालीफाई, पराग्वे को 1-0 से हराकर ब्राजील ने जगह बनाई, देखिए जगह पक्की करने वाली टीम

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास