जूनियर हॉकी विश्व कप क्लासीफिकेशन में कनाडा ने अमेरिका को, चिली ने मिस्र को हराया

By भाषा | Updated: December 2, 2021 16:49 IST2021-12-02T16:49:59+5:302021-12-02T16:49:59+5:30

Canada beat America, Chile beat Egypt in Junior Hockey World Cup classification | जूनियर हॉकी विश्व कप क्लासीफिकेशन में कनाडा ने अमेरिका को, चिली ने मिस्र को हराया

जूनियर हॉकी विश्व कप क्लासीफिकेशन में कनाडा ने अमेरिका को, चिली ने मिस्र को हराया

भुवनेश्वर, दो दिसंबर कनाडा ने जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप में 13वें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैच में अमेरिका को 4 . 0 से हराया जबकि चिली ने मिस्र को मात दी ।

दिन के पहले मैच में कनाडा के लिये क्रिस्टोफर टार्डिफ (20वां मिनट), अलेक्जेंडर बर्ड (25वां) और फ्लिन मैकुलोच (38वां) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किये । बर्ड ने 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर भी गोल दागा ।

दिन के दूसरे मैच में चिली ने राइमुंडो वालेंजुएला के 46वें मिनट में किये गए मैदानी गोल के दम पर मिस्र को मात दी । अब उसका सामना शनिवार को 13वें से 14वें स्थान के मैच में कनाडा से होगा ।

मिस्र और अमेरिका आखिरी स्थान पर रहने से बचने के लिये एक दूसरे से खेलेंगे ।

शाम को नौवे से 12वें स्थान के मुकाबलों में पाकिस्तान का सामना दक्षिण अफ्रीका से और पोलैंड का दक्षिण कोरिया से होगा ।

सेमीफाइनल शुक्रवार को खेले जायेंगे जिनमें गत चैम्पियन भारत का सामना छह बार के चैम्पियन जर्मनी से और फ्रांस का सामना अर्जेंटीना से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Canada beat America, Chile beat Egypt in Junior Hockey World Cup classification

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे