बीडब्ल्यूएफ ने 2021 के पहले हाफ के लिए कैलेंडर जारी किया, इंडिया ओपन 11 मई से

By भाषा | Updated: December 22, 2020 13:29 IST2020-12-22T13:29:18+5:302020-12-22T13:29:18+5:30

BWF releases calendar for first half of 2021, India Open from May 11 | बीडब्ल्यूएफ ने 2021 के पहले हाफ के लिए कैलेंडर जारी किया, इंडिया ओपन 11 मई से

बीडब्ल्यूएफ ने 2021 के पहले हाफ के लिए कैलेंडर जारी किया, इंडिया ओपन 11 मई से

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने आगामी साल के लिए नया कैलेंडर जारी किया है जिसमें इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट तोक्यो ओलंपिक के लिए आखिरी क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट होगा और इसका आयोजन 11 से 16 मई तक किया जाएगा।

तोक्यो खेलों के लिए ओलंपिक क्वालीफिकेशन समय अगले साल से दोबारा शुरू होगा और पहला क्वालीफाइंग टूर्नामेंट स्विस ओपन होगा जो दो से सात मार्च तक खेला जाएगा। इसके बाद नौ से 14 मार्च तक जर्मन ओपन होगा।

चार लाख डॉलर इनामी इंडिया ओपन तोक्यो ओलंपिक के लिए अंक हासिल करने वाली 17 प्रतियोगिताओं में से आखिरी होगी।

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘‘क्वालीफिकेशन समय 19वें हफ्ते तक चलेगा जिसमें इंडिया ओपन 2021 क्वालीफिकेशन समय का आखिरी टूर्नामेंट होगा।’’

महासंघ ने कहा, ‘‘क्वालीफिकेशन का फैसला रेस टू तोक्यो रैंकिंग से होगा जो 18 मई 2021 को प्रकाशित की जाएगी। बीडब्ल्यूएफ परिषद ने फैसला किया है कि इसका इस्तेमाल 2021 में तोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए वरीयता देने के लिए भी किया जाएगा।’’

इस साल इंडिया ओपन का आयोजन मार्च में होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 8-13 दिसंबर तक स्थगित किया गया। बाद में इसे रद्द कर दिया गया।

नए बीडब्ल्यूएफ कैलेंडर में सत्र के पहले और दूसरे क्वार्टर से कुछ टूर्नामेंटों को स्थगित किया गया है और ग्रेड दो के कुछ टूर्नामेंट रद्द किए गए हैं।

बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स 2020 के साथ दोबारा शुरू होंगी जिसकी शुरुआत 27-31 जनवरी तक होनी है। अगली विश्व रैंकिंग सूची की गणना की घोषणा दो फरवरी को की जाएगी।

बीडब्ल्यूएफ ने साथ ही पुष्टि कि थॉमस एवं उबेर कप फाइनल्स अब डेनमार्क के आरहस में होंगे। इन्हें इस साल स्थगित किया गया है।

बीडब्ल्यूएफ ने साथ ही टूर्नामेंट के मेजबानों के लिए कोविड-19 समर्थन पैकेज की भी घोषणा की जिसमें वित्तीय सहायता दी जाएगी जिससे कि टूर्नामेंट का आयोजन जारी रह सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BWF releases calendar for first half of 2021, India Open from May 11

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे