दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं बर्न्स, पुकोवस्की अभी कनकशन से नहीं उबरे

By भाषा | Updated: December 20, 2020 15:24 IST2020-12-20T15:24:16+5:302020-12-20T15:24:16+5:30

Burns can play in second test, Pukowski is yet to recover from concussion | दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं बर्न्स, पुकोवस्की अभी कनकशन से नहीं उबरे

दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं बर्न्स, पुकोवस्की अभी कनकशन से नहीं उबरे

मेलबर्न, 20 दिसंबर आस्ट्रेलिया के जो बर्न्स को दूसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिये फिट घोषित किया गया जिनकी कोहनी में श्रृंखला के शुरूआती दिन रात्रि टेस्ट के दौरान चोट लग गयी थी जबकि युवा विल पुकोवस्की कनकशन (सिर में हल्की चोट) से उबर नहीं सके हैं जिससे वह खेलने के लिये फिट नहीं हैं।

बर्न्स को एडीलेड में पहले टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह की गेंद कोहनी में लग गयी थी जिसमें आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत हासिल कर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली।

‘द वेस्ट आस्ट्रेलियन’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘जो बर्न्स की बांह में गंभीर चोट नहीं है जबकि विल पुकोवस्की ‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट में पदार्पण नहीं कर पायेंगे जिनके सिर पर गेंद लग गयी थी। ’’

श्रृंखला से पहले से ही आस्ट्रेलियाई टीम खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही है और बर्न्स के भी चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने का संदेह जताया जा रहा था लेकिन स्कैन में पता चला कि उनकी बांह में कोई भी बड़ी चोट नहीं है।

पुकोवस्की के पहले टेस्ट में पदार्पण की उम्मीद थी क्योंकि डेविड वार्नर ग्रोइन चोट के कारण बाहर थे। लेकिन पहले अभ्यास मैच के दौरान गेंद उनके हेलमेट पर लग गयी थी जिससे वह शुरूआती दिन रात्रि टेस्ट में नहीं खेल पाये। पुकोवस्की नौंवी बार कनकशन के शिकार हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Burns can play in second test, Pukowski is yet to recover from concussion

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे