ब्रिटिश वाइल्डकार्डधारी ड्रेपर ने क्वींस क्लब में दूसरा मैच जीता

By भाषा | Updated: June 17, 2021 11:35 IST2021-06-17T11:35:39+5:302021-06-17T11:35:39+5:30

British wildcard holder Draper wins second match at Queen's Club | ब्रिटिश वाइल्डकार्डधारी ड्रेपर ने क्वींस क्लब में दूसरा मैच जीता

ब्रिटिश वाइल्डकार्डधारी ड्रेपर ने क्वींस क्लब में दूसरा मैच जीता

लंदन, 17 जून (एपी) ब्रिटेन के वाइल्ड कार्डधारी जैक ड्रेपर ने क्वींस क्लब ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए कजाखस्तान के अलेक्जेंडर बुबलिक को 7 . 6, 7 . 6 से हराया ।

दो साल पहले क्वालीफाइंग में वह इसी प्रतिद्वंद्वी से हार गए थे । उन्होंने पहले दौर में तीसरी वरीयता प्राप्त इटली के यानिक सिनेर को मात दी थीं । सिनेर एटीपी रैंकिंग में 23वें और ड्रेपर 309वें स्थान पर हैं ।

ब्रिटेन के ही कैमरन नौरी ने पांचवीं वरीयता प्राप्त रूसी असलान कारात्सेव को 7. 5, 6 . 2 से हराया । अब क्वार्टर फाइनल में उनका सामना ड्रेपर से होगा ।

इससे पहले दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मरे ने फ्रांस के बेनोइत पेयरे को हराकर अगस्त के बाद से पहली जीत दर्ज की थी । अब उनका सामना इटली के मातेओ बेरेतिनी से होगा । ब्रिटेन के नंबर एक खिलाड़ी डेनियल इवांस की टक्कर फ्रांस के एड्रियन मानारिनो से होगी ।

अन्य मैचों में चौथी वरीयता प्राप्त आस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनाउर ने हमवतन जॉन मिलमैन को 6 . 1, 6 . 3 से हराया । दो बार के चैम्पियन क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने इटली के आठवीं वरीयता प्राप्त फेबियो फोगनिनी को 6 . 3 , 7 . 6 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: British wildcard holder Draper wins second match at Queen's Club

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे