मुक्केबाजी: संधू ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए मनोज कुमार के प्रशिक्षक के नाम की सिफारिश की

By भाषा | Updated: July 2, 2021 17:23 IST2021-07-02T17:23:56+5:302021-07-02T17:23:56+5:30

Boxing: Sandhu recommends Manoj Kumar's coach for Dronacharya Award | मुक्केबाजी: संधू ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए मनोज कुमार के प्रशिक्षक के नाम की सिफारिश की

मुक्केबाजी: संधू ने द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए मनोज कुमार के प्रशिक्षक के नाम की सिफारिश की

नयी दिल्ली, दो जुलाई मुक्केबाजी के पूर्व राष्ट्रीय कोच गुरबख्श सिंह संधू ने दो बार राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता मनोज कुमार के निजी कोच राजेश कुमार राजौंद के नाम की लगातार दूसरे साल द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए अनुशंसा की है।

संधू पूर्व पुरस्कार विजेता के तौर पर राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए नामों की सिफारिश कर सकते हैं।

राजौंद अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) से मान्यता प्राप्त ‘टू-स्टार’ कोच है जिन्होंने ओलंपियन और अर्जुन पुरस्कार विजेता मनोज के करियर को संवारने में अहम भूमिका निभाई है। वह मनोज के बड़े भाई भी है।

ओलंपिक रजत पदक विजेता विजेंदर सिंह के अलावा और सुमित सांगवान और दिनेश सांगवान जैसे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजों ने भी 38 साल के राजौंद के नाम का समर्थन किया।

राजौंद की देख-रेख में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ‘खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलों’ के मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान पर रहा था।

संधू ने खेल मंत्री किरेन रीजीजू को भेजे अपने पत्र में कहा, ‘‘ मैं मुक्केबाजी कोच के रूप में समझता हूं कि राजेश कुमार की मुक्केबाजी कोच के तौर पर उपलब्धियां उन्हें इस श्रेणी में प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए सिफारिश करने के लिए जरूरत से ज्यादा हैं।’’

उन्होंने पिछले साल भी इसी तरह की सिफारिश की थी लेकिन राजौंद को पुरस्कार नहीं मिला।

एशियाई चैंपियनशिप के पूर्व पदक विजेता मनोज ने भी कहा कि उनके भाई राष्ट्रीय पुरस्कार के हकदार हैं।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में हर साल 29 अगस्त को दिए जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boxing: Sandhu recommends Manoj Kumar's coach for Dronacharya Award

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे