गेंदबाजों ने योजना के अनुसार गेंदबाजी की, आसिफ अली ने अपनी ‘फिनिशर’ की भूमिका निभायी : आजम

By भाषा | Updated: October 29, 2021 23:49 IST2021-10-29T23:49:51+5:302021-10-29T23:49:51+5:30

Bowlers bowled according to plan, Asif Ali played his 'finisher' role: Azam | गेंदबाजों ने योजना के अनुसार गेंदबाजी की, आसिफ अली ने अपनी ‘फिनिशर’ की भूमिका निभायी : आजम

गेंदबाजों ने योजना के अनुसार गेंदबाजी की, आसिफ अली ने अपनी ‘फिनिशर’ की भूमिका निभायी : आजम

दुबई, 29 अक्टूबर पाकिस्तान शुक्रवार को यहां टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो के अपने तीसरे मैच में तीसरी जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल के करीब पहुंच गया और कप्तान बाबर आजम ने इसके लिये अपने गेंदबाजों की प्रशंसा की।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में पांच विकेट से जीत के बाद बाबर आजम ने कहा, ‘‘हमें परिस्थिति के हिसाब से गेंदबाजी करनी थी। गेंदबाजों ने शुरू में शानदार गेंदबाजी की, हालांकि 15-20 रन ज्यादा दे दिये। किस बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी है, योजना बनायी थी। ’’

‘मैन आफ द मैच’ आसिफ अली ने सात गेंद में चार छक्के जड़कर नाबाद 25 रन बनाकर टीम को एक ओवर रहते जीत दिलायी जिससे पहले बाबर आजम ने 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

बाबर आजम ने कहा, ‘‘पावरप्ले का हम अच्छा इस्तेमाल नहीं कर पाये लेकिन आसिफ और शोएब मलिक ने अंत में अच्छा किया। आसिफ ‘फिनिशर’ की भूमिका के लिये जाने जाते हैं और उन्होंने अपना काम शानदार ढंग से किया। पीएसएल (पाकिस्तान सुपर लीग) में वह कई पारियां खेल चुके हैं तो मुझे भरोसा था कि जब हम मुश्किल में होंगे तो वह हमें इससे निकालेगा। ’’

अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘मैं अंत तक टिकना चाहता था लेकिन दुर्भाग्य से आउट हो गया। इसलिये श्रेय आसिफ अली को जाता है। ’’

अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने कहा, ‘‘हमने अच्छी शुरूआत नहीं की थी लेकिन इसके बावजूद सम्मानजनक स्कोर बनाया। लेकिन यह काफी नहीं था। ’’

राशिद खान को 10 ओवर निकलने के बाद गेंदबाजी पर लगाने के फैसले पर उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि राशिद ने सही समय पर गेंदबाजी की क्योंकि उन्हें इसके बाद भी आठ रन प्रति ओवर बनाने थे। लेकिन आसिफ अली ने मैच छीन लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bowlers bowled according to plan, Asif Ali played his 'finisher' role: Azam

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे