बोटास ने तुर्की ग्रां प्री जीता, वेर्स्टाप्पेन तालिका में शीर्ष पर पहुंचे

By भाषा | Updated: October 10, 2021 20:36 IST2021-10-10T20:36:51+5:302021-10-10T20:36:51+5:30

Bottas wins Turkish Grand Prix, Verstappen tops the table | बोटास ने तुर्की ग्रां प्री जीता, वेर्स्टाप्पेन तालिका में शीर्ष पर पहुंचे

बोटास ने तुर्की ग्रां प्री जीता, वेर्स्टाप्पेन तालिका में शीर्ष पर पहुंचे

इस्तांबुल, 10 अक्टूबर (एपी) मर्सिडीज के चालक वाल्टेरी बोटास ने तुर्की ग्रां प्री में शीर्ष स्थान हासिल करते हुए रविवार को सत्र की अपनी पहली जीत दर्ज की तो वही रेड बुल के मैक्स वेर्स्टाप्पेन ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए समग्र तालिका में गत चैम्पियन लुईस हैमिल्टन को पीछे छोड़ दिया।

रेड बुल के सर्जियो पेरेज तीसरे स्थान पर रहे तो वही फेरारी के चार्ल्स लेक्लर्क चौथे और हैमिल्टन पांचवें स्थान पर रहे।

इस रेस से पहले हैमिल्टन के पास समग्र तालिका में दो अंक की बढ़त थी लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर खिसक गये है और उनके और वेर्स्टाप्पेन के बीच छह अंको का फासला हो गया है।

बोटास ने इससे पहले पिछले सत्र में सितंबर में रूस ग्रां प्री में जीत दर्ज की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bottas wins Turkish Grand Prix, Verstappen tops the table

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे