बोपन्ना . सानिया ने भारतीय जोड़ियों के बीच ऐतिहासिक विम्बलडन मैच जीता

By भाषा | Updated: July 2, 2021 18:49 IST2021-07-02T18:49:04+5:302021-07-02T18:49:04+5:30

Bopanna. Sania wins historic Wimbledon match between Indian pairs | बोपन्ना . सानिया ने भारतीय जोड़ियों के बीच ऐतिहासिक विम्बलडन मैच जीता

बोपन्ना . सानिया ने भारतीय जोड़ियों के बीच ऐतिहासिक विम्बलडन मैच जीता

लंदन, दो जुलाई भारत की सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की अनुभवी जोड़ी ने शुक्रवार को विम्बलडन मिश्रित युगल के पहले दौर के मैच में रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना को 6 . 2 , 7 . 6 से हरा दिया ।

ओपन युग में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में दो भारतीय टीमें एक दूसरे के खिलाफ खेल रहीं थीं । रामनाथन ने इस मैच के जरिये ग्रैंडस्लैम में पदार्पण किया जो 21 बार एकल मुख्य ड्रॉ में क्वालीफाई करने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं ।

पहला सेट सानिया और बोपन्ना ने आसानी ने जीत लिया लेकिन दूसरे सेट में उन्हें कड़ी चुनौती मिली । बोपन्ना अपनी दमदार सर्विस और बेसलाइन पर ग्राउंड स्ट्रोक्स से चारों में सबसे बेहतर साबित हुए ।

सानिया और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में पहुंच चुकी है जबकि रैना और उनकी अमेरिकी जोड़ीदार लौरेन डेविस पहले दौर में हार गई।

रैना और डेविस गुरूवार की रात आसिया मोहम्मद और जेसिका पेगुला की अमेरिकी जोड़ी से सीधे सेटों में हार गयी।

अमेरिका की 14वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने अंकिता और डेविस को 70 मिनट तक चले मैच में 6-3, 6-2 से हराया।

बोपन्ना और दिविज शरण पुरुष युगल के पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bopanna. Sania wins historic Wimbledon match between Indian pairs

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे