भुल्लर ने मैजिकल कीनिया ओपन में कट हासिल किया
By भाषा | Updated: March 19, 2021 22:32 IST2021-03-19T22:32:46+5:302021-03-19T22:32:46+5:30

भुल्लर ने मैजिकल कीनिया ओपन में कट हासिल किया
नैरोबी, 19 मार्च भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर यहां मैजिकल कीनिया ओपन में अपने पहले दौर के लय को बरकरार नहीं रख सके लेकिन शुक्रवार को दूसरे चरण में एक ओवर 72 का कार्ड खेल कर कट हासिल करने में सफल रहे।
यूरोपीय टूर के एक बार के विजेता का दूसरे दौर के कुल स्कोर चार अंडर का है और वह संयुक्त 37वें स्थान पर है।
पिछले सप्ताह कतर ओपन के उपविजेता रहे भुल्लर ने दूसरे दौर में चार बर्डी किये लेकिन वह पांच बोगी कर के पिछड़ गये।
प्रतियोगिता में भाग ले रहे दो अन्य भारतीय शुभंकर शर्मा (73, 70) और एसएसपी चौरसिया (74,72) कट हासिल करने में नाकाम रहे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।