बेंगलुरू एफसी ने आईएसएल के लिये 32 सदस्यीय टीम की घोषणा की

By भाषा | Updated: November 14, 2021 20:10 IST2021-11-14T20:10:50+5:302021-11-14T20:10:50+5:30

Bengaluru FC announces 32-man squad for ISL | बेंगलुरू एफसी ने आईएसएल के लिये 32 सदस्यीय टीम की घोषणा की

बेंगलुरू एफसी ने आईएसएल के लिये 32 सदस्यीय टीम की घोषणा की

बेंगलुरू, 14 नवंबर बेंगलुरू एफसी ने आगामी 2021-22 इंडियन सुपर लीग सत्र के लिये रविवार को 32 सदस्यीय टीम की घोषणा की जिसकी लगातार नौंवे सत्र में अगुआई करिश्माई सुनील छेत्री करेंगे।

कोच मार्को पेजाईयुओली की टीम 20 नवंबर को अपने अभियान की शुरूआत नार्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ करेगी।

बाल दिवस के मौके पर क्लब ने बेंगलुरू में एक स्कूल के बच्चों के साथ टीम की घोषणा की जिसे बेंगलुरू एफसी के सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट किया गया।

क्लब के विदेशी खिलाड़ियों में ब्राजील के क्लेटोन सिल्वा, ब्रुनो रमिरेज और एलेन कोस्टा के अलावा कोंगो के स्ट्राइकर प्रिंस इबारा, ईरान के मिडफील्डर इमाम बसाफा और गैबन के सेंटर बैक यरोंडु मुसावू किंग शामिल हैं।

बेंगलुरू का यह आईएसल में पांचवां सत्र होगा जिसमें टीम ने पहले दो सत्र में फाइनल में जगह बनायी थी जबकि 2018-19 में खिताब जीता था और 2019-20 में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

छेत्री ने आई लीग के चार सत्र में टीम की अगुआई की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengaluru FC announces 32-man squad for ISL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे