रबलेव को हराकर बतिस्ता एगुट कतर ओपन के सेमीफाइनल में
By भाषा | Updated: March 13, 2021 15:14 IST2021-03-13T15:14:37+5:302021-03-13T15:14:37+5:30

रबलेव को हराकर बतिस्ता एगुट कतर ओपन के सेमीफाइनल में
दोहा, 13 मार्च (एपी) स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता एगुट ने कतर ओपन के सेमीफाइनल में आंद्रे रुबलेव को 6-3, 6-3 से हराकर खिताब का बचाव करने के उनके सपने को तोड़ दिया।
रूस के रूबलेव रविवार को रोटरडम में एबीएन एमरो विश्व टेनिस टूर्नामेंट जीतने के बाद यहां लगातार दूसरा खिताब जीतना चाहते थे।
रुबलेव इस टूर्नामेंट के पुरूष एकल में एक बाई और दो वाकओवर मिला जिससे वह सीधे सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मैदान पर उतरे।
रूबलेव ने आठ ऐस लगाये लेकिन 2019 के विजेता बतिस्ता एगुट चार बार उनकी सर्विस तोड़ने में सफल रहे।
विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज एगुट फाइनल में जॉर्जियाई खिलाड़ी निकोलोज बासिलाशविलि से भिड़ेगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 7-6 , 6-1 से हराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।