बार्टी ने सबालेंका को हराकर पोर्शे ग्रां प्री खिताब जीता

By भाषा | Updated: April 25, 2021 21:15 IST2021-04-25T21:15:27+5:302021-04-25T21:15:27+5:30

Barty defeats Sabalenka to win Porsche Grand Prix title | बार्टी ने सबालेंका को हराकर पोर्शे ग्रां प्री खिताब जीता

बार्टी ने सबालेंका को हराकर पोर्शे ग्रां प्री खिताब जीता

स्टुटगार्ट, 25 अप्रैल (एपी) शीर्ष रैंकिंग की टेनिस खिलाड़ी एश बार्टी ने रविवार को यहां फाइनल में आर्यना सबालेंका को 3-6, 6-0, 6-3 से हराकर पोर्शे ग्रां प्री खिताब अपने नाम किया जो 2019 फ्रेंच ओपन के बाद क्ले कोर्ट पर उनका पहला खिताब है।

सबालेंका पैर में पट्टी बांधकर खेल रही थी और उन्होंने तीसरे सेट से पहले मेडिकल टाइमआउट भी लिया।

इस तरह बार्टी ने अपने करियर का 11वां खिताब अपनी झोली में डाला और उन्होंने लगातार तीसरी बार पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए जीत हासिल की है।

बार्टी ने शनिवार को सेमीफाइनल में एलिना स्वितोलिना और क्वार्टरफाइनल में कैरोलिना प्लिस्कोवा को मात दी थी।

अब बार्टी और जेनिफर ब्रैडी युगल फाइनल में डेसिरे क्रावजिक और बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी से भिड़ेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barty defeats Sabalenka to win Porsche Grand Prix title

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे