बार्सिलोना ने सेविला को 1-1 से ड्रा पर रोका

By भाषा | Updated: December 22, 2021 10:03 IST2021-12-22T10:03:22+5:302021-12-22T10:03:22+5:30

Barcelona held Sevilla to a 1-1 draw | बार्सिलोना ने सेविला को 1-1 से ड्रा पर रोका

बार्सिलोना ने सेविला को 1-1 से ड्रा पर रोका

बार्सिलोना, 22 दिसंबर (एपी) सेविला के डिफेंडर जुलेस कोंडे को विरोधी टीम के खिलाड़ी के चेहरे पर सीधे गेंद मारने के कारण तुरंत ही लाल कार्ड दिखाया गया जिसका फायदा उठाकर बार्सिलोना ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा का यह मैच 1-1 से ड्रा कराया।

पापू गोमेज ने सेविला को 32वें मिनट में बढ़त दिलायी। रोनाल्डो आरुजो ने मध्यांतर से ठीक पहले बार्सिलोना की तरफ से बराबरी का गोल दागा।

खेल के 64वें मिनट में कोंडे को लाल कार्ड दिखाया गया जिसके बाद सेविला ने रक्षात्मक रवैया अपनाया।

इस ड्रा से सेविला शीर्ष पर काबिज रीयाल मैड्रिड से पांच अंक पीछे हो गया है लेकिन वह पहले की तरह दूसरे स्थान पर बना हुआ है। बार्सिलोना सातवें स्थान पर है।

एक अन्य मैच में विल्लारीयाल ने गेर्राड मोरेनो और बोलाये डिया के दो – दो गोल की मदद से अलावेस को 5-2 से पराजित किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barcelona held Sevilla to a 1-1 draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे