बैडमिंटन : यूएस ओपन और कनाडा ओपन कोविड-19 के कारण रद्द

By भाषा | Updated: March 12, 2021 12:42 IST2021-03-12T12:42:20+5:302021-03-12T12:42:20+5:30

Badminton: US Open and Canada Open canceled due to Kovid-19 | बैडमिंटन : यूएस ओपन और कनाडा ओपन कोविड-19 के कारण रद्द

बैडमिंटन : यूएस ओपन और कनाडा ओपन कोविड-19 के कारण रद्द

नयी दिल्ली, 12 मार्च विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने शुक्रवार को घोषणा की कि कोविड-19 महामारी के कारण विश्व भर में प्रतिबंधों और जटिलताओं को देखते हुए इस साल यूएस ओपन और कनाडा ओपन का आयोजन नहीं किया जाएगा।

यूएस ओपन सुपर 300 टूर्नामेंट है जो बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर का हिस्सा है। इसका आयोजन छह से 11 जुलाई के बीच होना था। कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट है और यह 29 जून से चार जुलाई के बीच खेला जाना था।

बीडब्ल्यूएफ ने बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण मौजूदा प्रतिबंधों और जटिलताओं को देखते हुए स्थानीय आयोजकों के पास इन टूर्नामेंट को रद्द करने के अलावा कोई विकल्प नहीं था। ’’

इसमें कहा गया है, ‘‘बैडमिंटन अमेरिका और बैडमिंटन कनाडा ने बीडब्ल्यूएफ के साथ सलाह मशविरे और समझौते के बाद यह फैसला किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Badminton: US Open and Canada Open canceled due to Kovid-19

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे