बांग्लादेश की क्षमता से चिंतित है आस्ट्रेलियाई टीम

By भाषा | Updated: October 31, 2021 17:13 IST2021-10-31T17:13:54+5:302021-10-31T17:13:54+5:30

Australian team worried about Bangladesh's ability | बांग्लादेश की क्षमता से चिंतित है आस्ट्रेलियाई टीम

बांग्लादेश की क्षमता से चिंतित है आस्ट्रेलियाई टीम

दुबई, 31 अक्टूबर (एपी) इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार से उबरकर आस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप में यहां बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

आस्ट्रेलिया ने ग्रुप एक के अपने तीन मैचों में से दो में जीत दर्ज की है और उसे अब बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से भिड़ना है।

इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में तीन ओवर में 37 रन लुटाने वाले लेग स्पिनर एडम जंपा ने बांग्लादेश के संदर्भ में कहा, ‘‘वे जो कर सकते हैं उसे लेकर हम चिंतित हैं।’’

जंपा हाल में बांग्लादेश के खिलाफ उसकी सरजमीं पर पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में आस्ट्रेलिया की 1-4 की हार के संदर्भ में बोल रहे थे।

हालांकि जंपा ने कहा, ‘‘उस श्रृंखला के लिए ढाका में विकेट संभवत: सबसे खराब अंतरराष्ट्रीय विकेट थे जिन पर हम खेले हैं।’’

इस लेग स्पिनर ने साथ ही कहा कि बांग्लादेश के बल्लेबाज शनिवार को आस्ट्रेलिया की गेंदबाजी को अकेले दम पर ध्वस्त करने वाले इंग्लैंड के जोस बटलर जैसे बड़े शॉट मारने वाले खिलाड़ी की तुलना में अलग तरह की चुनौती पेश करेंगे।

बांग्लादेश ने अब तक अपने तीनों मुकाबले गंवाए हैं और टीम सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है।

आस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की भिड़ंत गुरुवार को दुबई में होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australian team worried about Bangladesh's ability

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे