Australia Open 2023: यूक्रेन की खिलाड़ी ने किया विरोध, रूस और बेलारूस के ध्वज पर बैन, जानें पूरा मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 17, 2023 12:47 IST2023-01-17T12:45:57+5:302023-01-17T12:47:05+5:30
Australia Open 2023: टेनिस आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमारी मूल नीति यह है कि प्रशंसक ध्वज लेकर आ सकते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल व्यवधान पैदा करने के लिये नहीं कर सकते।’’

प्रशंसकों के साथ मिलकर सर्वश्रेष्ठ माहौल देने के लिये पूरी कोशिश करते रहेंगे।
Australia Open 2023: आस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान मेलबर्न पार्क पर रूस और बेलारूस के राष्ट्रध्वजों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है । साल के पहले ग्रैंडस्लैम के पहले दिन कुछ दर्शक इन्हें लेकर पहुंचे थे। आम तौर पर मेलबर्न पार्क पर मैचों के दौरान ध्वज दिखाये जा सकते हैं। टेनिस आस्ट्रेलिया ने हालांकि यूक्रेन पर सैन्य हमले के कारण इन दोनों देशों के लिये वह नीति बदल दी है।
टेनिस आस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा ,‘‘ हमारी मूल नीति यह है कि प्रशंसक ध्वज लेकर आ सकते हैं लेकिन उनका इस्तेमाल व्यवधान पैदा करने के लिये नहीं कर सकते।’’ इसमें कहा गया ,‘‘ कल कोर्ट के पास एक ध्वज पाया गया। हम खिलाड़ियों और प्रशंसकों के साथ मिलकर सर्वश्रेष्ठ माहौल देने के लिये पूरी कोशिश करते रहेंगे।’’
The warm weather wasn't the only burning issue at Melbourne Park today, with the waving of Russian flags sparking a diplomatic furore.
— 9News Melbourne (@9NewsMelb) January 17, 2023
Ukraine's ambassador condemned the display, prompting an immediate flag ban from Tennis Australia. @elisabeth_moss9#9Newspic.twitter.com/AVEoRGTLi3
यूक्रेन की खिलाड़ी कैटरीना बेंडल की रूस की खिलाड़ी कामिला राखिमोवा पर जीत के बाद एक रूसी ध्वज दिखाया गया था। इसके अलावा सोमवार को रूसी खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव की जीत के बाद उनसे आटोग्राफ के लिये रूसी ध्वज आगे किया गया था ।
इस प्रतिबंध के बारे में पूछने पर बेलारूस की खिलाड़ी एरिना सबालेंका ने कहा कि खेल को राजनीति से अलग रखना चाहिये लेकिन वह टेनिस आस्ट्रेलिया के फैसले को समझती हैं । सबालेंका रूस और बेलारूस के उन खिलाड़ियों में से है जिन्हें विम्बलडन , बिली जीन किंग कप और डेविस कप में पिछले साल खेलने नहीं दिया गया । रूस ने बेलारूस की मदद से पिछले साल यूक्रेन पर हमला किया था ।
आस्ट्रेलिया ओपन: रूबलेव ने पहले दौर में थीम को हराया
आंद्रे रूबलेव ने आस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर में वाइल्ड कार्डधारी डोमिनिक थीम को 6 . 3, 6 . 4, 6 . 2 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया । आस्ट्रेलियाई ओपन 2020 में उपविजेता रहे थीम 2021 में चोट के कारण ज्यादा नहीं खेल सके लेकिन पिछले साल शीर्ष सौ के भीतर पहुंच गए। उन्हें टूर्नामेंट के आयोजकों ने वाइल्ड कार्ड दिया है।
अब रूबलेव का सामना आस्ट्रेलियाई क्वालीफायर मैक्स परसेल या फिनलैंड के एमिल रूसुवुओरी से होगा । यहां 2017 में सेमीफाइनल खेलने वाले ग्रिगोर दिमित्रोव ने असलान कारात्सेव को 7 . 6, 7 . 5, 6 . 2 से मात दी । पांचवीं रैकिंग वाली एरिना सबालेंका ने टेरेजा मार्तिनकोवा को 6 . 1, 6 . 4 से हराया ।
सबालेंका ने जनवरी के पहले सप्ताह में एडीलेड इंटरनेशनल खिताब जीता था । कैरोलिन गार्सिया ने कनाडा की क्वालीफायर कैथरीन सेबोव को 6 . 3, 6 . 0 से हराया । अब उनका सामना कनाडा की ही लैला फर्नांडिज से होगा । पूर्व अमेरिकी ओपन उपविजेता लैला फर्नांडिज ने एलिजे कोर्नेत को 7 . 5, 6 . 2 से मात दी ।
तीन साल पहले यहां उपविजेता रही गारबाइन मुगुरूजा इस साल लगातार पांचवां मैच हार गई जिसे एलिस मर्टेंस के हाथों 3 . 6, 6 . 7, 6 . 1 से पराजय का सामना करना पड़ा । वहीं मां बनने के बाद टेलर टाउनसेंड ने अपना पहला मैच जीता और फ्रांस की वाइल्ड कार्डधारी डायने पैरी को 6 . 1, 6 . 1 से हराया।
अब उनका सामना एकातेरिना अलेक्जेंड्रोवा से होगा। वहीं क्वालीफायर अन्ना कैरोलिना एस ने 21वीं वरीयता प्राप्त मार्तिना ट्रेविसान को 6 . 3, 6 . 2 से हराया । पूर्व नंबर एक खिलाड़ी कैरोलिना प्लिसकोवा ने चीन की वांग यि को 6 . 1, 6 . 3 से हराया।