पोलार्ड की पारी से ऑस्ट्रेलिया को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

By भाषा | Updated: November 6, 2021 17:50 IST2021-11-06T17:50:46+5:302021-11-06T17:50:46+5:30

Australia got a challenging target due to Pollard's innings | पोलार्ड की पारी से ऑस्ट्रेलिया को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

पोलार्ड की पारी से ऑस्ट्रेलिया को मिला चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

अबुधाबी , छह नवंबर कप्तान कीरोन पोलार्ड की 44 रन की शानदार पारी के बाद आंद्रे रसेल की सात गेंद में 18 रन की नाबाद पारी से वेस्टइंडीज ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 157 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार जबकि मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिये। इसमें जम्पा काफी किफायती रहे जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च किये।

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम चार में जगह पक्की करने के लिए इस मैच में अच्छा करने की जरूरत है। वेस्टइंडीज की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन अगले विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए उन्हें यह मैच जीतना होगा।

टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे वेस्टइंडीज को क्रिस गेल और एविन लुई ने तेज शुरुआत दिलायी। लुईस ने दूसरे ओवर में जोश हेजलवुड का स्वागत लगातार तीन चौके से किया तो गेल ने ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा। तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये पैट कमिंस का स्वागत गेल ने छक्के से किया लेकिन अगली गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट से टकरा गयी। उन्होंने नौ गेंद में दो छक्के की मदद से 15 रन बनाये।

आउट होने के बाद गेल अपना बल्ला उठा कर दर्शकों का अभिवादन किया और मुस्कुराते हुए पवेलियन लौटे, जिससे यह संकेत मिला की यह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई।  

अपनी शुरुआती ओवर में 20 रन लुटाने वाले हेजलवुड ने पारी के चौथे ओवर में निकोलस पूरन (चार रन) और रॉस्टन चेज (शून्य) को आउट कर वेस्टइंडीज को दोहरा झटका दिया।

लुईस ने छठे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ चौका जड़ा जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन हो गया।

लुईस और शिमरोन हेटमायर ने संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन कम होती रन गति को बढ़ाने की कोशिश में लुईस 26 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुये। एडम जम्पा ने 10वें ओवर में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच करा कर उन्हें चलता करने के साथ हेटमायर के साथ उनकी 35 रन की साझेदारी को तोड़ा।

हेटमायर इसके बाद 13वें ओवर में हेजलवुड की उछाल लेती  गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच थमा बैठे। उन्होंने 28 गेंद में 27 रन बनाये।

कप्तान कीरोन पोलार्ड का साथ देने के लिए ड्वेन ब्रावो क्रीज पर पहुंचे। अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे इस खिलाड़ी ने उन्होंने शुरू में संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद 16वें ओवर में स्टार्क के खिलाफ छक्का जड़कर अपना हाथ खोला।

पोलार्ड ने इसके अगले ओवर में कमिंस की गेंदों पर छक्का और फिर चौका जड़ा लेकिन हेजलवुड ने 18वें ओवर में ब्रावो को पवेलियन की राह दिखा कर चौथी सफलता हासिल की।

ब्रावो ने 12 गेंद में 10 रन बनाकर आउट होने के बाद  बल्ला उठा कर दर्शकों का अभिवादन किया।

स्टार्क ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर पोलार्ड को चलता किया। उन्होंने 31 गेंद की पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया। रसेल ने हालांकि आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 157 रन तक पहुंचा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia got a challenging target due to Pollard's innings

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे