वार्नर की प्रभाशाली पारी से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी

By भाषा | Updated: November 6, 2021 19:29 IST2021-11-06T19:29:24+5:302021-11-06T19:29:24+5:30

Australia beat West Indies with an impressive innings from Warner | वार्नर की प्रभाशाली पारी से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी

वार्नर की प्रभाशाली पारी से ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त दी

अबुधाबी, छह नवंबर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिशेल मार्श की बेखौफ बल्लेबाजी और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 124 रन की शानदार साझेदारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप एक के मैच में शनिवार को यहां वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया।

मैन ऑफ द मैच वार्नर ने 56 गेंद की पारी में नौ चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 89 रन बनाये जबकि मार्श ने 32 गेंद की पारी में 53 रन बनाये। उन्होंने पांच चौके और दो छक्के जड़े।

कप्तान कीरोन पोलार्ड की 44 रन (31 गेंद) की शानदार पारी के बाद आंद्रे रसेल की सात गेंद में 18 रन की नाबाद पारी से वेस्टइंडीज सात विकेट पर 157 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया ने 22 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।

पोलार्ड ने अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा। रसेल ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का जड़ा तो वहीं एविन लुईस ने टीम के लिए 26 गेंद में 29 रन का योगदान दिया। शिमरोन हेटमायर ने 28 गेंद में 27 रन बनाये।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लिये। मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट लिये। इसमें जम्पा काफी किफायती रहे जिन्होंने चार ओवर में सिर्फ 20 रन खर्च किये।

इस हार के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम आगामी टी20 विश्व कप के लिए स्वत: क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गयी। अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की शीर्ष आठ टीमें सीधे तौर पर विश्व कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। वेस्टइंडीज की टीम नौवें स्थान पर खिसक गयी है।

जीत के लिए 158 रन का पीछा करते हुए वार्नर और कप्तान आरोन फिंच (नौ रन) ने ऑस्ट्रेलिया को तेज शुरुआत दिलायी। वार्नर ने तीसरे ओवर में जेसन होल्डर के खिलाफ लगातार तीन गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिये।

अगले ओवर में अकील हुसैन (चार ओवर में 29 रन पर एक विकेट) ने फिंच को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलायी।

वार्नर पर हालांकि इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने हुसैन के अगले ओवर में छक्का और चौका जड़ा, जिससे पावर प्ले में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 53 रन हो गया।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये मार्श ने वार्नर का अच्छे से साथ दिया। वार्नर ने नौवें ओवर में वाल्श के खिलाफ छक्का लगाने के बाद दो रन लेकर 29 गेंद में इस विश्व कप का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।

मार्श ने 10वें ओवर में गेंदबाजी के लिये आये रसेल के खिलाफ छक्का और फिर लगातार दो चौके जड़े जिससे टीम का स्कोर एक विकेट पर 98 रन हो गया।

मार्श ने 14वें ओवर में होल्डर के खिलाफ लगातार दो चौके और फिर एक रन लेकर 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा करने के अलावा वार्नर के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की।

वार्नर ने इसके अगले ओवर में ब्रावो के खिलाफ चौका और फिर छक्का लगाकर टीम को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचा दिया।

पोलार्ड ने 16वें ओवर में गेंद क्रिस गेल को थमाई। उनकी गेंद पर विकेटकीपर निकोलस पूरन वार्नर को स्टंप करने से चूक गये लेकिन गेल ने मार्श को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलायी।

वार्नर ने चेज की गेंद पर चौका लगा की टीम को जीत दिला दी।  

इससे पहले टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे वेस्टइंडीज को गेल और एविन लुईस ने तेज शुरुआत दिलायी। लुईस ने दूसरे ओवर में जोश हेजलवुड का स्वागत लगातार तीन चौकों से किया तो गेल ने ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा। तीसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आये पैट कमिंस का स्वागत गेल ने छक्के से किया लेकिन अगली गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट से टकरा गयी। उन्होंने नौ गेंद में दो छक्कों की मदद से 15 रन बनाये।

आउट होने के बाद गेल अपना बल्ला उठा कर दर्शकों का अभिवादन किया और मुस्कुराते हुए पवेलियन लौटे, जिससे यह संकेत मिला की यह उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है।   

अपनी शुरुआती ओवर में 20 रन लुटाने वाले हेजलवुड ने पारी के चौथे ओवर में  पूरन (चार रन) और चेज (शून्य) को आउट कर वेस्टइंडीज को दोहरा झटका दिया।

लुईस ने छठे ओवर में ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ चौका जड़ा जिससे पावरप्ले में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 50 रन हो गया।

लुईस और शिमरोन हेटमायर ने संभल कर बल्लेबाजी की लेकिन कम होती रन गति को बढ़ाने की कोशिश में लुईस आउट हुये। एडम जम्पा ने 10वें ओवर में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच करा कर उन्हें चलता करने के साथ हेटमायर के साथ उनकी 35 रन की साझेदारी को तोड़ा।

हेटमायर इसके बाद 13वें ओवर में हेजलवुड की उछाल लेती गेंद पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड को कैच थमा बैठे।  

पोलार्ड का साथ देने के लिए ड्वेन ब्रावो क्रीज पर पहुंचे। अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे इस खिलाड़ी ने उन्होंने शुरू में संभल कर बल्लेबाजी करने के बाद 16वें ओवर में स्टार्क के खिलाफ छक्का जड़कर अपना हाथ खोला।

पोलार्ड ने इसके अगले ओवर में कमिंस की गेंदों पर छक्का और फिर चौका जड़ा लेकिन हेजलवुड ने 18वें ओवर में ब्रावो को पवेलियन की राह दिखा कर चौथी सफलता हासिल की।

ब्रावो ने 12 गेंद में 10 रन बनाकर आउट होने के बाद  बल्ला उठा कर दर्शकों का अभिवादन किया।

स्टार्क ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर पोलार्ड को चलता किया। रसेल ने हालांकि आखिरी दो गेंदों पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 157 रन तक पहुंचाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia beat West Indies with an impressive innings from Warner

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे