कृष्णा, मनवीर के गोल से एटीके मोहन बागान ने पहला आईएसएल डर्बी मैच जीता
By भाषा | Updated: November 27, 2020 22:27 IST2020-11-27T22:27:39+5:302020-11-27T22:27:39+5:30

कृष्णा, मनवीर के गोल से एटीके मोहन बागान ने पहला आईएसएल डर्बी मैच जीता
वास्को, 27 नवंबर फिजी के स्ट्राइकर रॉय कृष्णा ने गोल करने की शानदार फार्म जारी रखी जिससे एटीके मोहन बागान ने शुक्रवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पहले कोलकाता डर्बी मुकाबले में एससी ईस्ट बंगाल को 2-0 से शिकस्त दी।
रॉय कृष्णा ने केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ अभियान शुरू करने वाले मैच में टीम का एकमात्र गोल दागा था। उन्होंने दूसरे हाफ के शुरू में ही 49वें मिनट में एटीके मोहन बागान के लिये पहला गोल दाग दिया। इसके बाद मनवीर सिंह ने 85वें मिनट में गोल कर अपने क्लब को पूरे तीन अंक दिलाये।
यह एटीके मोहन बागान की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है और अंक तालिका में छह अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके बाद नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी दूसरे स्थान पर है।
कोच एंटोनियो लोपेज हबास की शैली के अनुसार खेलते हुए एटीके मोहन बागान ने पहले धीमी शुरूआत की जिसके बाद उसने मैच पर कब्जा किया।
वहीं लीवरपूल के महान फुटबॉलर रोबी फाउलर के लिये भारत में कोचिंग कार्यकाल की निराशाजनक शुरूआत थी जिन्होंने एक महीने से भी कम समय में एससी ईस्ट बंगाल को तैयार किया। उनके स्ट्राइकरों ने उनकी योजना के अनुसार खेल नहीं दिखाया।
ईस्ट बंगाल की टीम अर्जेंटीनी महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना की याद में काली पट्टी बांधकर खेली जिनका बुधवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों ने भारतीय महान फुटबॉलर पीके बनर्जी और चुन्नी गोस्वामी के सम्मान में एक मिनट का मौन किया जिनका इस साल निधन हो गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।