एटीके मोहन बागान एएफसी कप ग्रुप चरण में बांग्लादेश और मालदीव की टीमों के साथ

By भाषा | Updated: January 27, 2021 17:57 IST2021-01-27T17:57:47+5:302021-01-27T17:57:47+5:30

ATK Mohun Bagan with teams from Bangladesh and Maldives in AFC Cup group stage | एटीके मोहन बागान एएफसी कप ग्रुप चरण में बांग्लादेश और मालदीव की टीमों के साथ

एटीके मोहन बागान एएफसी कप ग्रुप चरण में बांग्लादेश और मालदीव की टीमों के साथ

कुआलालंपुर, 27 जनवरी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम एटीके मोहन बागान को बुधवार को इस सत्र के एएफसी कप के ग्रुप डी में बांग्लादेश की बसुंधरा किंग्स, मालदीव की माजिया एस एवं आरसी और क्वालीफाई करने वाली एक अन्य टीम के साथ रखा गया है।

महाद्वीप के दूसरे टीयर के क्लब टूर्नामेंट के ग्रुप चरण ड्रा में 39 टीमें हैं जिसमें 2019 से तीन टीमों का इजाफा हुआ है।

एएफसी कप के ग्रुप डी (दक्षिण क्षेत्र) मैच 14 मई को होंगे जिसके लिये स्थान पर फैसला करना बाकी है।

एक राउंड रोबिन लीग के बाद ग्रुप का विजेता नाकआउट चरण में पहुंच जायेगा।

एक अन्य क्वालीफाई करने वाली टीम आईएसएल की बेंगलुरू एफसी हो सकती है जिसे नेपाल आर्मी क्लब और श्रीलंका पुलिस के बीच 14 अप्रैल को होने वाले मुकाबले के विजेता से भिड़ना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ATK Mohun Bagan with teams from Bangladesh and Maldives in AFC Cup group stage

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे