बेंगलुरु के अजेयक्रम को तोड़ने उतरेगा एटीके मोहन बागान

By भाषा | Updated: December 20, 2020 18:24 IST2020-12-20T18:24:09+5:302020-12-20T18:24:09+5:30

ATK Mohun Bagan will come down to break the invincibility of Bengaluru | बेंगलुरु के अजेयक्रम को तोड़ने उतरेगा एटीके मोहन बागान

बेंगलुरु के अजेयक्रम को तोड़ने उतरेगा एटीके मोहन बागान

मडगांव, 20 दिसंबर फार्म में चल रही दो टीमें मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान और बेंगलुरू एफसी सोमवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक-दूसरे के आमने सामने होंगी।

एटीके मोहन बागान का आक्रमण और रक्षात्मक पंक्ति काफी मजबूत है तो वहीं बेंगलुरु के आंकड़े भी खराब नहीं है जिसे इस सत्र में अब तक एक मैच में भी हार नही मिली है। जिससे दोनों टीमों के बीच होने वाला यह मुकाबला काफी प्रतिस्पर्धी होगा। दोनों ही टीमें शीर्ष चार में शामिल हैं।

एटीके मोहन बागान के कोच एंटोनियो हबास इस बात से अच्छी तरह से अवगत है कि उनकी टीम को अभी असली चुनौती का सामना करना बाकी है।

हबास ने कहा, "मुझे लगता है कि सभी मैच जीतना असंभव है। टीमें काफी संतुलित है और सभी टीमों के लिए जीत की लय को बनाए रखना मुश्किल है। फुटबॉल में तीन अंक पाने का विचार अच्छा है। मैं ड्रॉ या हारने के बारे में नहीं सोच सकता।”

उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलुरु एक मजबूत टीम है। हमारे लिए अन्य मैचों की तरह ही इसमें भी तीन अंक लेना महत्वपूर्ण है। लेकिन मैं जानता हूं कि बेंगलुरु और एटीके मोहन बागान का मैच महत्वपूर्ण है। हम मैच का फैसले आने तक प्रतिद्वंद्वी का सम्मान करते हैं।"

दूसरी तरफ बेंगलुरु के कोच कार्लेस कुआड्रॉर्ट मानते हैं कि उनकी टीम को अपना अजेयक्रम जारी रखने के लिए एटीके मोहन बागान के खिलाफ शारीरिक चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

कुआड्रॉर्ट ने कहा, “ उनके पास (एटीके मोहन बागान) एक ऐसी टीम है जिसमें बहुत अच्छे खिलाड़ी है। हम उनके बारे में जानते हैं। वे काफी फुर्तीले हैं। हमने एफसी गोवा के खिलाफ उनके खेल को देखा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ATK Mohun Bagan will come down to break the invincibility of Bengaluru

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे