एथलेटिक बिलबाओ ने हुएस्का को 2-0 से हराया

By भाषा | Updated: December 19, 2020 10:22 IST2020-12-19T10:22:09+5:302020-12-19T10:22:09+5:30

Athletic Bilbao beat Huesca 2–0. | एथलेटिक बिलबाओ ने हुएस्का को 2-0 से हराया

एथलेटिक बिलबाओ ने हुएस्का को 2-0 से हराया

बिलबाओ, 19 दिसंबर (एपी) एथलेटिक बिलबाओ ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में हुएस्का को 2-0 से हराकर उसे अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर पहुंचा दिया।

दोनों टीमें 86 मिनट तक गोलरहित बराबरी पर थी। बिलबाओ के केनन कोड्रो ने पेनल्टी पर गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलायी।

उनाइ नुनेज ने इसके बाद इंजुरी टाइम में जोन मोर्सिलो के क्रास पर हेडर से गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया।

इस जीत से एथलेटिक के 14 मैचों में 17 अंक हो गये हैं और वह नौवें स्थान पर पहुंच गया है। हुएस्का के 14 मैचों में 11 अंक हैं और 20वें स्थान पर खिसक गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Athletic Bilbao beat Huesca 2–0.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे