एस्टन विला ने स्टीवन गेरार्ड को मैनेजर नियुक्त किया

By भाषा | Updated: November 11, 2021 17:13 IST2021-11-11T17:13:49+5:302021-11-11T17:13:49+5:30

Aston Villa appoints Steven Gerrard as manager | एस्टन विला ने स्टीवन गेरार्ड को मैनेजर नियुक्त किया

एस्टन विला ने स्टीवन गेरार्ड को मैनेजर नियुक्त किया

बर्मिंघम, 11 नवंबर (एपी) फुटबॉल क्लब लीवरपूल के पूर्व कप्तान स्टीवन गेरार्ड को गुरुवार को एस्टन विला का मैनेजर नियुक्त किया जिससे वह पहली बार किसी इंग्लिश प्रीमियर लीग टीम को कोचिंग देते नजर आएंगे।

गेरार्ड इससे पहले साढ़े तीन साल स्कॉटलैंड में रेंजर्स के मैनेजर थे और पिछले सत्र में उनके मार्गदर्शन में टीम ने स्कॉटिश लीग का खिताब जीता।

गेरार्ड डीन स्मिथ की जगह लेंगे जिन्हें इंग्लिश प्रीमियर लीग में एस्टन विला की लगातार पांच हार के बाद रविवार को बर्खास्त कर दिया गया। लगातार पांच हार के बाद एस्टन विला की टीम 20 टीमों की शीर्ष लीग में 16वें स्थान पर खिसक गई है।

गेरार्ड लीवरपूल के महानतम खिलाड़ियों में शामिल रहे और उन्हें टीम की अकादमी में भी कोचिंग दी। वह 2018 में रेंजर्स टीम से जुड़े। उन्होंने पिछले सत्र में रेंजर्स को खिताब दिलाकर ग्लास्गो की अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम सेल्टिक का दबदबा खत्म किया जिसने लगतार नौ लीग खिताब जीते थे। रेंजर्स की टीम पिछले सत्र में अजेय रही थी।

विला के मैनेजर के रूप में गेरार्ड का पहला मैच 20 नवंबर को ब्राइटन के खिलाफ होगा। वह 11 दिसंबर को लीवरपूल में होंगे जब विला और इस टीम का मुकाबला होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aston Villa appoints Steven Gerrard as manager

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे