Asian Games 2023: फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला, गोल्ड पर नजर, पुरुष स्क्वाश टीम ने मलेशिया को पटका

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 29, 2023 06:51 PM2023-09-29T18:51:21+5:302023-09-29T19:19:52+5:30

Asian Games 2023:भारतीय महिला स्क्वाश टीम ने एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में हांगकांग से हारने के बाद कांस्य पदक अपने नाम किया।

Asian Games 2023 Indian men's squash team sets up gold medal clash with Pakistan following win over Malaysia at Asian Games | Asian Games 2023: फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला, गोल्ड पर नजर, पुरुष स्क्वाश टीम ने मलेशिया को पटका

photo-ani

Highlightsजोशना चिनप्पा, अनहत सिंह और तन्वी खन्ना की तिकड़ी को हांगकांग ने 1 . 2 से हराया।भारत ने 2018 में रजत पदक जीता था। जोशना अकेली भारतीय थी जिसने जीत दर्ज की।

Asian Games 2023: अनुभवी सौरव घोषाल और अभय सिंह के शानदार खेल के दम पर भारतीय पुरुष स्क्वाश टीम ने एशियाई खेलों में शुक्रवार को यहां मलेशिया पर जीत से फाइनल में प्रवेश किया जिसमें उसका सामना पाकिस्तान से होगा। भारतीय टीम को पूल चरण में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था और अब फाइनल मुकाबले में उसके पास बदला चुकता करने का मौका होगा।

सौरव और अभय ने अपने-अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ एक समान 3-1 की जीत दर्ज की। अभय ने 57 मिनट तक चले शुरुआती मुकाबले में मुहम्मद अदीन इद्रकी बिन बख्तियार को 11-3 12-10 9-11 11-6 से हराया जबकि सौरव ने इयान यो एनजी पर 69 मिनट में 11-8 11-6 12-10 11-3 की जीत दर्ज कर फाइनल का टिकट पक्का किया।

शुरुआती दोनों मुकाबलों को जीतने के बाद महेश मनगांवकर को खेलने की जरूरत नहीं पड़ी। भारतीय टीम ने इन खेलों के पिछले आयोजन में कांस्य पदक जीता था। इससे पहले भारतीय महिला स्क्वाश टीम ने सेमीफाइनल में हांगकांग से हारने के बाद कांस्य पदक अपने नाम किया। जोशना चिनप्पा, अनहत सिंह और तन्वी खन्ना की तिकड़ी को हांगकांग ने 1-2 से हराया।

भारतीय महिला टीम ने 2018 में रजत पदक जीता था। जोशना अकेली भारतीय थी जिसने जीत दर्ज की। उसने दुनिया की 24वें नंबर की खिलाड़ी जे लोक हो को 7-11, 117, 9-11, 11-6, 11- 8 से हराया। तन्वी को पहले मैच में सिन युक चान ने 3-0 से मात दी। वहीं अनहम को ली का यि ने 11-8, 11-7, 12-10 से हराया। जोशना ने कहा ,‘मैंने रणनीति या योजना के बारे में नहीं सोचा। बस वहां डटी रही।

मैं जानती थी कि नतीजा कुछ भी हो, मुझे जुझारूपन नहीं छोड़ना है।’ अनहत ने कहा ,‘मेरा मैच बहुत अहम था और हम जीत जाते तो फाइनल में पहुंच जाते। मैं बेहतर खेल सकती थी। सभी ने हौसलाअफजाई की ताकि मैं जीत सकूं।’ जोशना ने कहा ,‘हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने आये थे। मुझे इतने बड़े मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने की खुशी है। भारत के लिये खेलना हमेशा खास होता है।’

Web Title: Asian Games 2023 Indian men's squash team sets up gold medal clash with Pakistan following win over Malaysia at Asian Games

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे