Asian Games 2023: भारतीय पुरुष 50 मीटर राइफल टीम ने जीता गोल्ड, महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल टीम ने जीता सिल्वर मेडल

By मनाली रस्तोगी | Published: September 29, 2023 08:38 AM2023-09-29T08:38:08+5:302023-09-29T08:38:35+5:30

ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण ने 50 मीटर राइफल 3पी पुरुष टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारत ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में रजत पदक जीता।

Asian Games 2023 Indian Men’s 50m Rifle team wins gold, Women’s 10 m pistol team shoots silver | Asian Games 2023: भारतीय पुरुष 50 मीटर राइफल टीम ने जीता गोल्ड, महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल टीम ने जीता सिल्वर मेडल

Photo Credit: twitter

हांगझोउ: भारतीय निशानेबाजों ने शुक्रवार को एशियाई खेलों में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन टीम के शीर्ष पर रहने के साथ ही एक और स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। वहीं, युवा निशानेबाजी ईशा सिंह की अगुवाई में भारतीय महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने एशियाई खेलों में रजत पदक जीता। 18 वर्ष की ईशा (579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575) का कुल स्कोर 1731 रहा। 

चीन ने 1736 अंक लेकर स्वर्ण पदक जीता जो एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी है। चीनी ताइपै को कांस्य पदक मिला। ईशा और पलक क्रमश: पांचवें और आठवें स्थान पर रहकर व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में भी पहुंच गए। 

दिव्या 10वें स्थान पर रहकर आठ निशानेबाजों के फाइनल में जगह नहीं बना सकी। ईशा ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत भी जीता है। वहीं ईशा, मनु भाकर और रिदम सांगवान ने टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Asian Games 2023 Indian Men’s 50m Rifle team wins gold, Women’s 10 m pistol team shoots silver

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे