लाइव न्यूज़ :

Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 7-2 से करारी शिकस्त दी, छह गोल पेनल्टी कॉर्नर से हुए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 04, 2023 12:17 PM

Asian Champions Trophy: भारत के लिए हरमनप्रीत ने पांचवें और आठवें मिनट में, जबकि वरुण कुमार ने 19वें और 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किये।

Open in App
ठळक मुद्देभारत का सामना अब अपने दूसरे मैच में शुक्रवार को जापान से होगा।भारत मध्यांतर में छह गोल से आगे था। उसने पहले दो क्वार्टर में तीन तीन गोल किए।सुखजीत सिंह ने 15वें मिनट, आकाशदीप सिंह ने 16वें मिनट और मंदीप सिंह ने 40वें मिनट में गोल दागे।

Asian Champions Trophy: भारतीय हॉकी टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार के दो-दो गोल की मदद से मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में चीन को 7-2 से करारी शिकस्त दी। भारत के लिए हरमनप्रीत ने पांचवें और आठवें मिनट में, जबकि वरुण कुमार ने 19वें और 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किये।

भारत मध्यांतर में छह गोल से आगे था। उसने पहले दो क्वार्टर में तीन तीन गोल किए। टीम की ओर से सुखजीत सिंह ने 15वें मिनट, आकाशदीप सिंह ने 16वें मिनट और मंदीप सिंह ने 40वें मिनट में गोल दागे। आकाशदीप के मैदानी गोल के अलावा भारत के सभी गोल पेनल्टी कॉर्नर से हुए।

चीन के लिए वेनहुई ई ने 18वें और जिशेंग गाओ ने 25वें मिनट में गोल किये। चौथे क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ। भारत का सामना अब अपने दूसरे मैच में शुक्रवार को जापान से होगा। भारत के उपकप्तान हार्दिक सिंह ने कहा है कि पेनल्टी कॉर्नर मेजबान टीम की ताकत है और एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी हॉकी में वे इसका पूरा इस्तेमाल करेंगे ।

भारत ने पहले मैच में चीन को 7 . 2 से हराया और छह गोल पेनल्टी कॉर्नर के जरिये हुए। हार्दिक ने मैच के बाद कहा ,‘पेनल्टी कॉर्नर हमारी ताकत हैं। हम उसका पूरा इस्तेमाल करेंगे। हमें खुशी है कि पेनल्टी पर गोल हो रहे हैं।’ उन्होंने कहा ,‘हमारा लक्ष्य पेनल्टी कॉर्नर की दर बेहतर रखना और कम से कम दो या तीन गोल उसके जरिये करना है। इसके अलावा हर क्वार्टर में मौके बनाने हैं।’

भारतीय टीम मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम की नयी टर्फ पर पहला टूर्नामेंट खेल रही है और हार्दिक ने इस मैदान के बारे में सकारात्मक राय दी। उन्होंने कहा ,‘टर्फ बहुत अच्छी है। तमिलनाडु सरकार बधाई की पात्र है जिसने इतना अच्छा काम किया । पूरी टीम यहां खेलकर खुश है।’ 

हार्दिक ने कहा ,‘हमारे लिये कोई टीम कमजोर नहीं है।हर टीम समान है और हम उसी रणनीति के साथ उतरेंगे। जापान की मैन टू मैन मार्किंग अच्छी है और हमें उसका जवाब देना होगा।’ मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन ने कहा ,‘‘हमने इस मैच में रोटेशन का बखूबी इस्तेमाल किया। यह नयी पिच है और हमने इस पर अभ्यास किया था। मैच दर मैच यह बेहतर होती जायेगी। मुझे पिच पसंद आई।’

टॅग्स :एशियन चैंपियंस ट्रॉफीचीनहॉकी इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

भारतFact Check: राहुल गांधी रैलियों में ले जाते हैं चीन का संविधान? जानें लाल कवर वाले संविधान बुक का सच

भारतLok Sabha Elections 2024 : तिब्बती, जापानी, चीनी मूल के लोग भी देते हैं वोट

भारतदुश्मन की अब खैर नहीं, सेना को जल्दी मिलेंगे इग्ला-एस मिसाइल लॉन्चर, ड्रोन और हेलिकॉप्टर मार गिराने में माहिर

विश्वTaiwan new President: ताइवान राष्ट्रपति लाई चिंग ते ने शपथ ली, पहले भाषण में चीन से कहा-सैन्य धमकी मत दो...

कारोबारAI Jobs: दुनिया के तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक भारत, रेड हैट सीईओ मैट हिक्स ने कहा- एआई पर अगर ठीक से काम हो तो मूल्य सृजन होगा और नए उद्योग को जन्म...

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships: भारत की झोली में मंगलवार को बरसे 3 गोल्ड, कोबे में सुमित अंतिल, थंगावेलु मरियप्पन और एकता भयान ने लहराया तिरंगा

अन्य खेलWorld Para Athletic Championships: 2003 में ट्रक कैब पर और व्हीलचेयर पर आकर सपने टूटे, लेकिन 2024 में 20.12 मीटर का थ्रो फेंककर रचा इतिहास और जीत लिया गोल्ड

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships 2024: जापान में तिरंगा लहराया, 55.07 सेकंड के साथ स्वर्ण, दीप्ति ने अमेरिका की क्लार्क का 55.12 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

अन्य खेलसात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, कैरियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब

अन्य खेलThailand Open 2024 Final: सात्विक-चिराग ने 2024 का दूसरा खिताब जीता, चीन के लियू यि और चेन बो यांग को हराया, करियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब