कोयंबतूर, 12 दिसंबर अश्विन दत्ता और आमिर सईद ने शनिवार को यहां 23वीं जेके टायर एफएमएससीआई राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप (जेकेएनआरसी) के शुरूआती दौर में क्रमश: फार्मूला एलजीबी4 क्लास और जेके टायर नोवाइस कप में शानदार प्रदर्शन किया।
कोट्यम के 16 वर्षीय सईद ने नोवाइस कप में आसानी से सभी चारों रेस जीत ली।
प्रीमियर क्लास फार्मूला एलजीबी4 में डार्क डॉन रेसिंग के दत्ता ने दो रेस अपने नाम की।
विष्णु प्रसाद ने अपनी टीम (एमस्पोर्ट) को शुक्रवार को शुरूआती रेस में जीत दिलायी थी। लेकिन चेन्नई के अनुभवी ड्राइवर शनिवार को दूसरी रेस में दत्ता से पिछड़ गये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।