उरुग्वे पर जीत के साथ अर्जेंटीना फुटबॉल विश्व कप का टिकट हासिल करने के करीब

By भाषा | Updated: November 13, 2021 15:05 IST2021-11-13T15:05:29+5:302021-11-13T15:05:29+5:30

Argentina close to securing a Football World Cup ticket with victory over Uruguay | उरुग्वे पर जीत के साथ अर्जेंटीना फुटबॉल विश्व कप का टिकट हासिल करने के करीब

उरुग्वे पर जीत के साथ अर्जेंटीना फुटबॉल विश्व कप का टिकट हासिल करने के करीब

साओ पाउलो, 13 नवंबर (एपी) अर्जेंटीना ने बाएं घुटने की चोट से उबर कर वापसी करने वाले दिग्गज लियोनेल मेस्सी के अधिकांश समय के लिए मैदान से बाहर रहने के बाद भी  उरुग्वे को 1-0 से हराकर फुटबॉल विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने की ओर मजबूत कदम बढ़ाया।

 शुक्रवार को खेले गये मैच का इकलौता गोल अनुभवी खिलाड़ी एंजेल डि मारिया ने सातवें मिनट में किया। उन्होंने पेनल्टी बॉक्स के दाहिने कोने से बायें पैर से शानदार किक लगाया जो उरुग्वे के गोलकीपर फर्नांडो मुस्लेरा को छकाने में सफल रहा।

दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर में दूसरे स्थान पर काबिज अर्जेंटीना के अब 12 मैचों में 28 अंक हो गए हैं। दक्षिण अमेरिका क्षेत्र की शीर्ष चार टीमें अगले साल कतर में खेले जाने वाले फीफा विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेगी। पांचवें स्थान की टीम अगले साल कतर में अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ के जरिये जगह पक्की करने का एक मौका मिलेगा।

इस मैच में हालांकि उरुग्वे का दबदबा अधिक रहा लेकिन टीम के अनुभवी लुइस सुआरेज का किक अर्जेंटीना के गोल पोस्ट से टकरा गया। दूसरे हाफ में उनके खिलाड़ी कई मौके को भुनाने में विफल रहे।

अर्जेंटीना के सुपर स्टार मेस्सी दूसरे हाफ के मध्य में मैदान में उतरे लेकिन लय में नहीं दिखे।

ब्राजील ने 34 अंक के साथ दक्षिण अमेरिका से विश्व कप का टिकट पक्का कर लिया है। अर्जेंटीना दूसरे स्थान पर है जबकि इक्वाडोर 20 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। चिली, कोलंबिया उरुग्वे के एक समान 16 अंक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Argentina close to securing a Football World Cup ticket with victory over Uruguay

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे