तीरंदाजी विश्व कप: भारतीय महिला रिकर्व टीम क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रही

By भाषा | Updated: June 22, 2021 18:15 IST2021-06-22T18:15:16+5:302021-06-22T18:15:16+5:30

Archery World Cup: Indian women's recurve team finishes second in qualification | तीरंदाजी विश्व कप: भारतीय महिला रिकर्व टीम क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रही

तीरंदाजी विश्व कप: भारतीय महिला रिकर्व टीम क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रही

पेरिस, 22 जून ओलंपिक कोटा से चूकने की निराशा के बाद जोरदार वापसी करते हुए भारतीय महिला रिकर्व टीम मंगलवार को यहां तीरंदाजी विश्व कप चरण तीन के क्वालीफिकेशन दौर में मैक्सिको के बाद दूसरे स्थान पर रही।

विश्व रैंकिंग की तीसरे नंबर की खिलाड़ी दीपिका, अंकिता भगत और 19 वर्षीय कोमलिका बारी की तिकड़ी ने 1986 अंक लेकर प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।

ये तिकड़ी रविवार को ओलंपिक क्वालीफायर में कम रैंकिंग वाली कोलंबिया की टीम से हार कर बाहर हो गयी थी।

अंतिम-16 में भारतीय टीम का मुकाबला स्पेन और स्वीडन के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

दीपिका भी क्वालीफिकेशन में लय में दिखी और वह 674 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। मैक्सिको की अलेजांद्रा वालेंसिया उनके से छह अंक अधिक के साथ शीर्ष पर रही।

अंतिम 32 में उन्हें दूसरी वरीयता मिली है। अंकिता 664 अंक के साथ पांचवें जबकि कोमालिका 648 अंक के साथ 19वें स्थान पर रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Archery World Cup: Indian women's recurve team finishes second in qualification

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे