तीरंदाजी विश्व कप: अतनु और दीपिका मिश्रित फाइनल में, वर्मा सेमीफाइनल में

By भाषा | Updated: June 24, 2021 22:45 IST2021-06-24T22:45:37+5:302021-06-24T22:45:37+5:30

Archery World Cup: Atanu and Dipika in mixed final, Verma in semi-final | तीरंदाजी विश्व कप: अतनु और दीपिका मिश्रित फाइनल में, वर्मा सेमीफाइनल में

तीरंदाजी विश्व कप: अतनु और दीपिका मिश्रित फाइनल में, वर्मा सेमीफाइनल में

पेरिस, 24 जून अतनु दास और दीपिका कुमारी की स्टार तीरंदाजी जोड़ी ने गुरुवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्पेन को 5-3 से हराकर विश्व कप चरण तीन की मिश्रित पेयर्स स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए पहला पदक पक्का किया।

आगामी तोक्यो ओलंपिक की तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारत की पदक की सबसे मजबूत उम्मीद अतनु और दीपिका एक साथ पहली बार फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना रविवार को नीदरलैंड की जोड़ी से होगा।

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी दीपिका की नजरें एक और पदक पर हैं। उन्होंने इस साल लगातार दूसरी बार व्यक्तिगत स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

दिग्गज कंपाउंड तीरंदाज अभिषेक वर्मा ने शाम के सत्र में डेनमार्क के मार्टिन लॉरेन को शूट आफ में 146-146 (10-9) से हराकर व्यक्तिगत वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए भारत के लिए एक और पदक की उम्मीदों को जीवंत रखा है।

लगभग दो साल बाद वापसी कर रहे दो बार के विश्व कप विजेता वर्मा शूट आफ में दो परफेक्ट 10 लगाए जिसमें एक बुल्स आई भी शामिल था। वह अंतिम चार के मुकाबले में रूस के एंटोन बुलाएव से भिड़ेंगे।

क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रही अतनु और दीपिका की जोड़ी को पहले दौर में बाई मिली थी। रिकर्व मिश्रित सेमीफाइनल में डेनियल कास्त्रो और इनेस डि वेलास्को की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर दी और पहला सेट 38-36 से अपने नाम किया।

भारतीय जोड़ी ने हालांकि दूसरे सेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए 9, 9, 9, 10 अंक से एक अंक के अंतर से सेट जीत लिया।

तीसरे सेट में दोनों जोड़ियों ने 37-37 अंक जुटाए जिससे स्कोर 3-3 से बराबर हो गया। भारतीय जोड़ी ने इसके बाद चौथे सेट में तीन परफेक्ट 10 और एक नौ अंक के साथ सेट और मुकाबला जीत लिया।

तोक्यो ओलंपिक की तैयारी कर रही यह जोड़ी पहली बार मिश्रित पेयर्स स्पर्धा के फाइनल में पहुंची है।

पिछली बार 2016 विश्व कप के दौरान मिश्रित पेयर्स फाइनल में खेलने वाली दीपिका ने कहा, ‘‘हमने काफी अच्छे निशाने लगाए। मैं काफी खुश हूं। हम जीतना चाहते थे क्योंकि मैंने कभी टीम फाइनल (अतनु के साथ) में जगह नहीं बनाई। मैं ऐसा करना चाहती थी।’’

जून 2020 में अतनु से विवाह करने वाली दीपिका ने कहा, ‘‘आप कह सकते हैं कि हमारी टीम विशेष है। संवाद और आपसी समझ को लेकर हमें कोई समस्या नहीं है। लेकिन हम पेशेवर तीरंदाज भी हैं।’’

आठ बार की विश्व चैंपियन दीपिका ने मिश्रित स्पर्धा में पांच रजत और तीन कांस्य पदक जीते हैं लेकिन कभी स्वर्ण पदक नहीं जीत पाईं।

अतनु और दीपिका ने राउंड आफ 16 में 12वें नंबर की टीम ग्रेट ब्रिटेन को सीधे सेटों में 6-0 से हराया था। इस जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में अमेरिका की अपने से बेहतर रैंकिंग वाली टीम को भी 6-0 के अंतर से शिकस्त दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Archery World Cup: Atanu and Dipika in mixed final, Verma in semi-final

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे