मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी मेंडी पर बलात्कार का एक और आरोप

By भाषा | Updated: December 22, 2021 17:42 IST2021-12-22T17:42:36+5:302021-12-22T17:42:36+5:30

Another charge of rape against Manchester City player Mendy | मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी मेंडी पर बलात्कार का एक और आरोप

मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी मेंडी पर बलात्कार का एक और आरोप

चेस्टर, 22 दिसंबर (एपी) मैनचेस्टर सिटी के खिलाड़ी बेंजामिन मेंडी पर बलात्कार का एक और आरोप लगाया गया है।

फ्रांस की विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रहे मेंडी पर पांच अलग महिलाओं ने आठ आरोप लगाए हैं जिसमें चार महिलाओं से जुड़े बलात्कार के सात आरोप भी शामिल हैं।

अगले साल होने वाले ट्रायल से पहले मेंडी बुधवार को चेस्टर क्राउन कोर्ट में सुनवाई के लिए पेश हुए।

इससे पहले मेंडी पर कथित तौर पर अक्टूबर 2020 में बलात्कार के तीन आरोप, इस साल जनवरी में गलत इरादे से छूने का आरोप, जुलाई में बलात्कार का आरोप और इसके अगले महीने बलात्कार के दो आरोप लगे थे।

सत्ताइस साल के मेंडी को अगस्त में सिटी ने निलंबित कर दिया था जब उन पर पहली बार आरोप लगाए गए थे।

मेंडी को जमानत नहीं मिली है और उन्हें लीवरपूल में जेल में रखा गया है। वह 2017 में सिटी से जुड़े थे। वह तीन बार प्रीमियर लीग और दो बार इंग्लिश लीग कप जीतने वाली सिटी की टीम का हिस्सा रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Another charge of rape against Manchester City player Mendy

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे