क्रैमनिक को ड्रॉ पर रोककर आनंद ने स्पार्कसन ट्रॉफी जीती

By भाषा | Updated: July 18, 2021 20:41 IST2021-07-18T20:41:35+5:302021-07-18T20:41:35+5:30

Anand won the Sparkson Trophy by holding Kramnik to a draw | क्रैमनिक को ड्रॉ पर रोककर आनंद ने स्पार्कसन ट्रॉफी जीती

क्रैमनिक को ड्रॉ पर रोककर आनंद ने स्पार्कसन ट्रॉफी जीती

डोर्टमंड, 18 जुलाई भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक के खिलाफ ‘नो कैसलिंग’ मुकाबले की चौथी और अंतिम बाजी ड्रॉ खेलकर स्पार्कसन ट्रॉफी जीत ली।

पूर्व विश्व चैंपियन आनंद ने अंतिम बाजी सफेद मोहरों से खेली और दोनों खिलाड़ी 40 चाल के बाद बाजी ड्रॉ कराने को राजी हो गए जिससे भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने 2.5-1.5 से मुकाबला जीता।

भारतीय स्टार खिलाड़ी ने पहले दौर की बाजी में जीत दर्ज की थी जबकि बाकी तीन बाजियां बराबरी पर छूटी।

पूर्व विश्व चैंपियन क्रैमनिक ने शनिवार को आनंद को तीसरी बाजी में बराबरी पर रोककर चार बाजियों के मुकाबले में बराबरी हासिल करने की उम्मीद जीवंत रखी थी।

इस मुकाबले में खिलाड़ी ‘कैसलिंग’ नहीं कर सकते हैं। क्रैमनिक ने खेल को अधिक रोचक बनाने के लिए इस तरह का प्रारूप तैयार किया है।

‘कैसलिंग’ राजा को बचाने और हाथी को सक्रिय खेल में शामिल करने के लिये एक विशेष चाल होती है। शतरंज में केवल ‘कैसलिंग’ करते समय ही खिलाड़ी एक चाल में दो मोहरों को चल सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anand won the Sparkson Trophy by holding Kramnik to a draw

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे