कोलकाता, छह नवंबर पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद यहां 17 नवंबर से शुरू हो रहे तीसरे ‘टाटा स्टील शतरंज इंडिया रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट’ में भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शक (मेंटोर) की भूमिका निभाएंगे।
टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई विदित गुजराती, अधिबान भास्करन और द्रोणवल्ली हरिका करेंगे जबकि युवा ब्रिगेड का नेतृत्व निहाल सरीन, आर प्रज्ञानानंद, कार्तिकेयन मुरली, डी गुकेश, रौनक साधवानी, अर्जुन एरिगैसी और आर वैशाली करेंगे।
टूर्नामेंट के पहले सत्र 2018 में ब्लिट्ज स्पर्धा जीतने वाले आनंद ने शनिवार को ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं युवाओं के साथ बातचीत करूंगा, उन्हें कुछ सलाह देने और प्रेरित करने की कोशिश करूंगा।’’
इस टूर्नामेंट के दूत के तौर पर आनंद कमेंट्री टीम का हिस्सा भी होंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे हमेशा खेलने का मन करता है, लेकिन हाल ही में मैं कमेंट्री में थोड़ा काम कर रहा हूं और यह भी सुखद है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।