कोरोना राहत कोष के लिये नुमाइशी मैच खेलेंगे आनंद और चार अन्य ग्रैंडमास्टर

By भाषा | Published: May 11, 2021 12:24 PM2021-05-11T12:24:08+5:302021-05-11T12:24:08+5:30

Anand and four other grandmasters to play exhibition matches for Corona Relief Fund | कोरोना राहत कोष के लिये नुमाइशी मैच खेलेंगे आनंद और चार अन्य ग्रैंडमास्टर

कोरोना राहत कोष के लिये नुमाइशी मैच खेलेंगे आनंद और चार अन्य ग्रैंडमास्टर

नयी दिल्ली, 11 मई पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद और चार अन्य ग्रैंडमास्टर कोरोना राहत कोष के लिये धन जुटाने की कवायद में गुरूवार को दूसरे शतरंज खिलाड़ियों के साथ आनलाइन शतरंज मैच खेलेंगे ।

चेस डॉट कॉम ब्लिटज धारक या 2000 से कम फिडे रेटिंग वाले खिलाड़ी 150 डॉलर दान देकर आनंद के साथ खेल सकते है जबकि बाकी ग्रैंडमास्टर्स के साथ खेलने के लिये 25 डॉलर देने होंगे ।

दानराशि नुमाइशी मैचों के दौरान भी स्वीकार की जायेगी । मैच शाम साढे सात बजे से चेस डॉट कॉम पर प्रसारित किये जायेंगे ।

वेबसाइट ने कहा कि वह भी दानराशि के समान रकम कोष में देगी ।

मैच में आनंद के अलावा कोनेरू हम्पी, डी हरिका, निहाल सरीन और पी रमेशबाबू भाग लेंगे । इससे एकत्र होने वाली सारी राशि रेडक्रॉस इंडिया और भारतीय शतरंज महासंघ के चेकमेट कोविड अभियान को जायेगी ।

आनंद ने चेस डॉट कॉम पर जारी वीडियो संदेश में कहा ,‘‘ हमें पता है कि भारत कोरोना संकट से जूझ रहा है। इस समय हम सभी किसी ना किसी रूप में प्रभावित हैं । ऐसा कोई भी नहीं है जिस पर इसका असर नहीं हुआ है।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम सभी को कोरोना राहत कोष में योगदान देना चाहिये । आप भारत के सर्वश्रेष्ठ ग्रैंडमास्टर्स के साथ खेल सकते हैं और चेस डॉट कॉम पर दान दे सकते हैं । यह शतरंज समुदाय की ओर से छोटा सा योगदान है। उम्मीद है कि आप सभी इसमें बढ चढकर भाग लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anand and four other grandmasters to play exhibition matches for Corona Relief Fund

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे