अमनदीप ने दूसरे दौर के बाद पांच शॉट की बड़ी बढ़त बनायी

By भाषा | Updated: December 10, 2020 20:25 IST2020-12-10T20:25:26+5:302020-12-10T20:25:26+5:30

Amandeep took a five-shot lead after the second round. | अमनदीप ने दूसरे दौर के बाद पांच शॉट की बड़ी बढ़त बनायी

अमनदीप ने दूसरे दौर के बाद पांच शॉट की बड़ी बढ़त बनायी

गुरुग्राम, 10 दिसंबर अमनदीप द्राल ने यहां हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के आठवें चरण के दूसरे दौर में गुरुवार को दो अंडर 70 का कार्ड खेल पांच शॉट की बढ़त कायम कर ली।

अमनदीप के बाद प्राणवी उर्स और सेहर अटवाल (74-71) संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं जबकि हिताक्षी बख्शी (74-74) चौथे स्थान पर हैं।

रिदिमा दिलवारी ने दूसरे दौर में अपने प्रदर्शन में सुधार कर पार 72 का कार्ड खेला। वह पांच ओवर 149 के स्कोर से त्वेशा मलिक (71-78), अमेच्योर कृति चौहन और अवनी प्रशांत (71-78) के साथ संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amandeep took a five-shot lead after the second round.

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे