टीम के सभी घरेलू खिलाड़ी सुरक्षित घर पहुंचे: पंजाब किंग्स

By भाषा | Updated: May 9, 2021 11:47 IST2021-05-09T11:47:43+5:302021-05-09T11:47:43+5:30

All the domestic players of the team reached home safely: Punjab Kings | टीम के सभी घरेलू खिलाड़ी सुरक्षित घर पहुंचे: पंजाब किंग्स

टीम के सभी घरेलू खिलाड़ी सुरक्षित घर पहुंचे: पंजाब किंग्स

नयी दिल्ली, नौ मई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के निलंबन के बाद पंजाब किंग्स टीम के सभी भारतीय सदस्य सुरक्षित घर लौट गए हैं।

फ्रेंचाइजी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पंजाब किंग्स ने ट्विटर पर बयान में कहा, ‘‘आईपीएल 2021 के निलंबन के बाद पंजाब किंग्स टीम के सभी सदस्य सुरक्षित घर लौट गए हैं जबकि कुछ खिलाड़ी अपने देशों में लौटने से पहले भारत के बाहर पृथकवास से गुजर रहे हैं।’’

फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘‘हम बीसीसीआई, अन्य आईपीएल फ्रेंचाइजी और हमारे एयरलाइन साझेदार गो एयर का सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं।’’

क्लब ने अपने प्रशंसकों से अपील की कि कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में वे मास्क पहने, सामाजिक दूरी और साफ-सफाई से जुड़े नियमों का पालन करें।

उन्होंने कहा, ‘‘हम सब इसमे एकजुट हैं। सुरक्षित रहिए।’’

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में कोविड-19 संक्रमण के कई मामले सामने आने के बाद आईपीएल को चार मई को निलंबित कर दिया गया था।

देश में कोविड-19 महमारी की दूसरी लहर तबाही मचा रही है। पिछले कुछ दिन से रोजाना चार लाख से अधिक संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं जबकि चार हजार से अधिक लोगों की मौत हो रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All the domestic players of the team reached home safely: Punjab Kings

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे