मैं इतना ही कह सकता हूं कि पुराना युजी वापिस आ गया है, चहल ने आईपीएल से पहले कहा

By भाषा | Updated: September 16, 2021 12:19 IST2021-09-16T12:19:25+5:302021-09-16T12:19:25+5:30

All I can say is that the old Yuji is back, says Chahal ahead of IPL | मैं इतना ही कह सकता हूं कि पुराना युजी वापिस आ गया है, चहल ने आईपीएल से पहले कहा

मैं इतना ही कह सकता हूं कि पुराना युजी वापिस आ गया है, चहल ने आईपीएल से पहले कहा

दुबई, 16 सितंबर भारत की टी20 विश्व कप में जगह नहीं बना सके लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने गुरूवार को कहा कि इस साल आईपीएल के दूसरे चरण में वह पहले की तरह चतुर और विकेट लेने वाले गेंदबाज होंगे ।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ अभ्यास सत्र में चहल ने ग्लेन मैक्सवेल की गेंदों का सामना भी किया ।

टीम के साथ पहले अभ्यास सत्र के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ अच्छा लग रहा है । मैं अपनी गेंदबाजी से खुश हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ जब आपको पता है कि अंकतालिका में आपकी स्थिति अच्छी है तो मनोबल बढा हुआ रहता है । लंबे समय बाद अच्छी गेंदबाजी करने से खुशी होती है । मैं इतना ही कह सकता हूं कि पुराना युजी लौट आया है ।’’

कोरोना महामारी के कारण मई में बीच में रोका गया आईपीएल रविवार से यूएई में फिर शुरू होगा । चहल उन खिलाड़ियों में से होंगे जो भारतीय टीम में जगह वापिस पाने की कोशिश करेंगे । भारत में आईपीएल के पहले सत्र में वह नाकाम रहे थे और सात मैचों में चार विकेट लिये थे ।

मुख्य कोच माइक हेसन ने सत्र की रणनीति के बारे में कहा ,‘‘ अभ्यास की बात करें तो सभी को अपनी भूमिका पता है । हमने बैठकों में इस पर बात की है इसलिये नेट पर सभी को पता है किससे क्या उम्मीद है ।’’

आरसीबी फिलहाल सात में से पांच मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All I can say is that the old Yuji is back, says Chahal ahead of IPL

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे