आई लीग की शुरूआत में सभी की नजरें आईएसएल स्टार मार्शेलिन्हो पर

By भाषा | Updated: December 25, 2021 18:07 IST2021-12-25T18:07:56+5:302021-12-25T18:07:56+5:30

All eyes on ISL star Marcelinho at the start of I-League | आई लीग की शुरूआत में सभी की नजरें आईएसएल स्टार मार्शेलिन्हो पर

आई लीग की शुरूआत में सभी की नजरें आईएसएल स्टार मार्शेलिन्हो पर

कोलकाता, 25 दिसंबर राजस्थान युनाइटेड एफसी आई लीग फुटबाल के पहले मैच में रविवार को राउंड ग्लास पंजाब एफसी से खेलेगी तो सभी की नजरें ब्राजील के स्टार मार्शेलिन्हो लेइटे परेरा पर होगी ।

मार्शेलिन्हो ने इंडियन सुपर लीग में 2016 में अपने पदार्पण सत्र में ही 10 गोल करके गोल्डन बूट जीता था ।

दिल्ली डायनामोस के साथ शुरूआत करने के बाद पुणे सिटी एफसी, हैदराबाद एफसी, ओडिशा एफसी और एटीके मोहन बागान के लिये खेल चुके मार्शेलिन्हो 79 मैच में 33 गोल कर चुके हैं ।

अब वह आरयूएफसी के लिये खेलेंगे जो आई लीग के लिये क्वालीफाई करने वाली राजस्थान की पहली टीम है ।

ब्राजील के इस स्टार खिलाड़ी ने कहा ,‘‘ यह नयी टीम है और मैं युवा खिलाड़ियों के लिये मिसाल पेश करना चाहता हूं । इसके साथ ही अपने खेल का पूरा मजा भी लेना चाहता हूं ।’’

दूसरी ओर पंजाब के पास इंग्लैंड के डिफेंडर जोसेफ यार्ने, स्पेन के मिडफील्डर जोसेबा बेइतिया , इंग्लैंड के स्ट्राइकर कुर्तिस जी जैसे सितारे हैं ।

पहले दिन के अन्य मैच में गोकुलम केरला का सामना पूर्व चैम्पियन चर्चिल ब्रदर्स से होगा । वहीं अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की डेवलपमेंटल टीम इंडियन एरोज की टक्कर ट्राउ एफसी से होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All eyes on ISL star Marcelinho at the start of I-League

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे