लाइव न्यूज़ :

इस टीम को अगले स्तर पर ले जाने का लक्ष्य: पुरुष हॉकी कोच रीड

By भाषा | Updated: September 3, 2021 17:02 IST

Open in App

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने ओलंपिक कांस्य पदक जीतने वाली टीम को आत्ममुग्धता से बचने की सलाह देते हुए कहा कि अगले छह महीने यह विश्लेषण करने और समझने में बीतेगा कि टीम अपने प्रदर्शन को अगले स्तर तक कैसे पहुंचा सकती है।भारतीय टीम ने पिछले महीने तोक्यो खेलों में ओलंपिक पदक के 41 साल के इंतजार को खत्म करते हुए कांस्य पदक जीता था।रीड ने कहा, ‘‘इस समय हम तीसरे (विश्व रैंकिंग) स्थान पर हैं, ऑस्ट्रेलिया और बेल्जियम लगातार खेल के उच्च स्तर पर रहे हैं। हमें उस स्तर तक पहुंचने में सक्षम होने की जरूरत है। इस टीम के लिए मेरा यही मेरा लक्ष्य है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ हम अगले छह महीनों में केवल अपने नहीं, बल्कि विभिन्न टीमों के खेलों का विश्लेषण करेंगे। हम उस अगले स्तर तक पहुंचने के लिए जो भी जरूरी होगा उसकी एक योजना तैयार करेंगे।’’रीड ने कहा, ‘‘ यह एक शानदार खिलाड़ियों का समूह है, और हम उन चीजों पर काम करेंगे जो हमें करने की जरूरत है। हमें सुधार करते रहना होगा और बेहतर होते रहना होगा। टीम इस बात को समझती है कि 41 साल बाद ओलंपिक में कांस्य पदक जीतना बड़ी उपलब्धि है लेकिन सुधार की बहुत अधिक संभावनाएं हैं जिन्हें हमें हासिल करने और प्रदर्शित करने की आवश्यकता है।’’टीम के प्रदर्शन पर रीड ने कहा, ‘‘यह समूह बहुत एकाग्र और मानसिक रूप से बहुत मजबूत है। उन्होंने टीम को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की मानसिकता को आत्मसात किया है और उनके बीच बहुत अच्छा तालमेल है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ ओलंपिक जैसे आयोजन में ध्यान भटकाने वाली बहुत सारी चीजें होती हैं। यह इतनी बड़ी जगह है कि अक्सर जब आप ओलंपिक गांव में मैदान पर उतरते हैं और हर कोई चीटियों की तरह फैल जाता है, लेकिन हम पूरे समूह को एक साथ रखने में सक्षम थे और वह बहुत सकारात्मक पहलू था।’’ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व खिलाड़ी को हमवतन कॉलिन बैच और बेल्जियम के शेन मैकलोड के साथ एफआईएच (अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ) साल के सर्वश्रेष्ठ कोच पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है।रीड ने कहा, ‘‘टीम के खेल में व्यक्तिगत पुरस्कार आमतौर पर टीम और उसके सहयोगी स्टाफ की गुणवत्ता को दर्शाते हैं।’’ओलंपिक के बाद टीम अभी छुट्टी पर है लेकिन रीड ने कहा कि खिलाड़ी जब बेंगलुरु में राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में लौटेंगे तो आने वाले टूर्नामेंटों की तैयारी शुरू करेंगे ।।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतएफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कपः 24 टीम और 6 ग्रुप, 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चेन्नई और मदुरै में आयोजन, चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया

अन्य खेलFIH Women's Junior Hockey World Cup: शानदार आगाज, कनाडा को 12-0 से हराया, मुमताज खान ने दागे 4 गोल, कल जर्मनी से टक्कर

अन्य खेलIndia vs Australia Women's Hockey: घड़ी से जुड़े विवाद पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने मांगी माफी, जारी किया बयान

अन्य खेलतोक्यो ओलंपिक के बाद बेखौफ हो गए हैं : गुरजीत कौर

अन्य खेलतोक्यो में भारतीय हॉकी टीम की कामयाबी के बाद कोच रीड की नजरें कई नये लक्ष्यों पर

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!