तोक्यो ओलंपिक के बाद बेखौफ हो गए हैं : गुरजीत कौर

By भाषा | Published: August 28, 2021 02:50 PM2021-08-28T14:50:49+5:302021-08-28T14:50:49+5:30

Have become fearless after Tokyo Olympics: Gurjit Kaur | तोक्यो ओलंपिक के बाद बेखौफ हो गए हैं : गुरजीत कौर

तोक्यो ओलंपिक के बाद बेखौफ हो गए हैं : गुरजीत कौर

भारतीय महिला हॉकी टीम की ड्रैग फ्लिकर गुरजीत कौर ने कहा कि तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद उनकी टीम निडर हो गई है । तोक्यो में टीम के शानदार प्रदर्शन के सूत्रधारों में रही गुरजीत को वर्ष 2020 . 21 के लिये एफआईएच की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामांकित किया गया है। गुरजीत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 1 . 0 से मिली जीत में एकमात्र गोल किया था । गुरजीत ने हॉकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘हम मामूली अंतर से पदक से चूक गए लेकिन इस बेहतरीन अभियान से बहुत सारी सकारात्मक बातें रही । लोगों ने हमारा खेल देखना शुरू कर दिया और मुझे यकीन है कि हमारे प्रदर्शन से युवाओं को हॉकी खेलने की प्रेरणा मिलेगी । तोक्यो ओलंपिक से भारतीय हॉकी के एक नये युग का आगाज होगा ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हमारा आत्मविश्वास बढा है और हम निडर हो गए हैं । इससे आने वाले बड़े टूर्नामेंटों में मदद मिलेगी । उम्मीद है कि आगे भी ऐसा ही प्यार और सम्मान मिलता रहेगा ।’’ एफआईएच पुरस्कार के लिये नामांकन पर उन्होंने कहा कि यह उनकी कड़ी मेहनत और कुर्बानियों का फल है । उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे लिये यह बहुत बड़ी उपलब्धि है । विश्व स्तर पर आपकी कड़ी मेहनत और बलिदानों को पहचान मिलना गर्व की बात है। इससे आगे और अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Have become fearless after Tokyo Olympics: Gurjit Kaur

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे