India vs Australia Women's Hockey: घड़ी से जुड़े विवाद पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने मांगी माफी, जारी किया बयान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 6, 2022 11:24 AM2022-08-06T11:24:09+5:302022-08-06T11:35:19+5:30

पेनल्टी शूटआउट के दौरान अपना पहला प्रयास चूकने वाली ऑस्ट्रेलिया की रोजी मेलोन को एक और मौका दिया गया क्योंकि स्कोरबोर्ड पर आठ सेकंड की उलटी गिनती शुरू नहीं हुई थी।

cwg 2022 FIH apologizes for watch controversy during Indian women's semi-final loss | India vs Australia Women's Hockey: घड़ी से जुड़े विवाद पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने मांगी माफी, जारी किया बयान

India vs Australia Women's Hockey: घड़ी से जुड़े विवाद पर अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने मांगी माफी, जारी किया बयान

Highlightsभारत ने सेमीफाइनल का मुकाबला आखिर में शूटआउट में 0-3 से गंवाया दोनों टीमें नियमित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी दर्शकों ने भी तकनीकी अधिकारियों के फैसले पर रोष जताया था

बर्मिंघमः अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला टीम की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के दौरान घड़ी से जुड़े विवाद पर माफी मांगी और कहा कि वह इस घटना की पूरी समीक्षा करेगा। पेनल्टी शूटआउट के दौरान अपना पहला प्रयास चूकने वाली ऑस्ट्रेलिया की रोजी मेलोन को एक और मौका दिया गया क्योंकि स्कोरबोर्ड पर आठ सेकंड की उलटी गिनती शुरू नहीं हुई थी। मेलोन दूसरा मौका मिलने पर नहीं चुकी और उन्होंने अपनी टीम को बढ़त दिला दी।

भारत ने सेमीफाइनल का मुकाबला आखिर में शूटआउट में 0-3 से गंवाया। दोनों टीमें नियमित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी। दर्शकों ने भी तकनीकी अधिकारियों के फैसले पर रोष जताया था। एफआईएच ने बयान में कहा, ‘‘ बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीमों के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान शूटआउट गलती से बहुत जल्दी शुरू हो गया था (तब घड़ी संचालित होने के लिए तैयार नहीं थी) जिसके लिए हम माफी मांगते हैं।’’

बयान में आगे कहा गया है, ‘‘इस तरह की परिस्थिति में दोबारा पेनल्टी शूटआउट लेने की प्रक्रिया है और ऐसा किया भी गया। एफआईएच इस घटना की पूरी जांच करेगा ताकि भविष्य में इस तरह के मसलों से बचा जा सके।’’ 

Web Title: cwg 2022 FIH apologizes for watch controversy during Indian women's semi-final loss

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे