एआईबीए ने भारवर्ग में किया बदलाव, पुरूषों की तीन और महिलाओं की दो स्पर्धायें बढाई

By भाषा | Updated: July 3, 2021 13:13 IST2021-07-03T13:13:10+5:302021-07-03T13:13:10+5:30

AIBA changed the weight category, increased three events for men and two for women | एआईबीए ने भारवर्ग में किया बदलाव, पुरूषों की तीन और महिलाओं की दो स्पर्धायें बढाई

एआईबीए ने भारवर्ग में किया बदलाव, पुरूषों की तीन और महिलाओं की दो स्पर्धायें बढाई

नयी दिल्ली, तीन जुलाई अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने इस साल अगस्त से अपनी प्रतिस्पर्धाओं में पुरूष वर्ग में तीन और महिला वर्ग में दो भारवर्ग बढाने का फैसला किया ताकि मुक्केबाज उन वर्गों में उतर सकें जिनमें वे ‘ सबसे मजबूत और सहज’ महसूस करते हैं ।

मौजूदा 10 से पुरूष वर्ग में भारवर्ग बढकर 13 हो गए हैं जबकि न्यूनतम श्रेणी 49 की बजाय अब 48 किलो होगी । फीदरवेट (57 किलो) को फिर जोड़ा गया है । इसके साथ ही लाइट मिडिलवेट (71 किलो) और क्रूसरवेट (86 किलो) भी अब प्रतिस्पर्धा में शामिल होंगे ।

बेंटमवेट को मौजूदा 56 किलो से उसके मूल स्वरूप 54 किलो में वापिस ले जाया गया है ।

महिला वर्ग में 10 की बजाय अब 12 भारवर्ग होंगे । लाइट फ्लायवेट (50 किलो) और लाइट मिडिलवेट (70 किलो) को जोड़ा गया है।

यह फैसला विभिन्न संबंधित पक्षों से बातचीत के बाद लिया गया जिनमें प्रतिस्पर्धा समिति, महिला समिति और राष्ट्रीय महासंघ शामिल हैं ।

एआईबीए ने राष्ट्रीय महासंघों को लिखे पत्र में कहा ,‘‘ एआईबीए निदेशक मंडल ने युवा और एलीट मुक्केबाजों के लिये भारवर्ग में बदलाव का फैसला किया है । पुरूष वर्ग में अब 10 की बजाय 13 और महिला वर्ग में 12 भारवर्ग होंगे । ये नये भारवर्ग एक अगस्त 2021 से प्रभावी होंगे ।’’

तोक्यो ओलंपिक में पुरूष प्रतिस्पर्धा में आठ भारवर्गों और महिला प्रतिस्पर्धा में पांच भारवर्गो में मुकाबले होंगे ।

पुरूष वर्ग में 52 किलो, 57 किलो, 63 किलो , 69 किलो, 75 किलो, 81 किलो, 91 किलो और प्लस 91 किलो में मुकाबले होंगे । वहीं महिला वर्ग में 51 किलो, 60 किलो, 64 किलो, 69 किलो, 75 किलो में मुकाबले होंगे ।

राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता ओलंपियन अखिल कुमार ने इसका स्वागत करते हुए कहा ,‘‘ यह अच्छा फैसला है क्योंकि भारवर्ग में अधिक अंतर होने से वजन बनाये रखना मुश्किल हो जाता है । इससे शरीर को कुछ राहत मिलेगी ।’’

एआईबीए वित्तीय और प्रशासनिक अनियमितताओं के कारण इस समय अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा निलंबित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AIBA changed the weight category, increased three events for men and two for women

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे