चक्कर आने के कारण एगुएरो को अस्पताल ले जाया गया

By भाषा | Updated: October 31, 2021 12:04 IST2021-10-31T12:04:18+5:302021-10-31T12:04:18+5:30

Aguero was taken to hospital due to dizziness | चक्कर आने के कारण एगुएरो को अस्पताल ले जाया गया

चक्कर आने के कारण एगुएरो को अस्पताल ले जाया गया

बार्सीलोना, 31 अक्टूबर (एपी) बार्सीलोना के फारवर्ड सर्जियो एगुएरो को कैंप नाऊ में अलावेस के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ के दौरान ‘कार्डियोलॉजिकल टेस्ट’ (हृदय संबंधित परीक्षण) के लिए अस्पताल ले जाया गया।

स्पेन के क्लब बार्सीलोना ने यह जानकारी दी।

स्पेनिश लीग मुकाबले के दौरान शनिवार को अर्जेन्टीना के एगुएरो की जगह 41वें मिनट में स्थानापन्न खिलाड़ी को उतारना पड़ा। एगुएरो का टीम के चिकित्सा दल ने मैदान पर ही उपचार किया। टर्फ पर एक मिनट तक लेटे रहने के बाद एगुएरो बाहर चले गए।

बार्सीलोना के कार्यवाहक कोच सेर्गी बारजुआन ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैंने उससे पूछा और उसने कहा कि उसे चक्कर जैसा महसूस हो रहा था। मैंने अभी सुना कि उसे अस्पताल ले जाया गया है। मुझे अभी बस यही जानकारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aguero was taken to hospital due to dizziness

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे