अफगानिस्तान ने बनाये पांच विकेट पर 160 रन
By भाषा | Updated: October 31, 2021 17:20 IST2021-10-31T17:20:15+5:302021-10-31T17:20:15+5:30

अफगानिस्तान ने बनाये पांच विकेट पर 160 रन
अबुधाबी, 31 अक्टूबर अफगानिस्तान ने रविवार को यहां आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में नामीबिया के खिलाफ पांच विकेट पर 160 रन का अच्छा स्कोर खड़ा किया।
अफगानिस्तान के लिये मोहम्मद शहजाद ने 45, हजरतुल्लाह जजई ने 33, कप्तान मोहम्मद नबी ने नाबाद 32 और असगर अफगान ने 31 रन का योगदान दिया।
नामीबिया के जान निकोल लोफ्टी ईटन ने 21 रन देकर और रूबेन ट्रंपलमैन ने 34 रन देकर दो दो विकेट चटकाये। जेजे स्मिट को एक विकेट मिला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।