अफगानिस्तान ने बनाये छह विकेट पर 147 रन
By भाषा | Updated: October 29, 2021 21:44 IST2021-10-29T21:44:50+5:302021-10-29T21:44:50+5:30

अफगानिस्तान ने बनाये छह विकेट पर 147 रन
दुबई, 29 अक्टूबर अफगानिस्तान ने शुक्रवार को यहां आईसीसी पुरूष टी20 विश्व कप के सुपर 12 ग्रुप दो के मैच में पाकिस्तान के खिलाफ छह विकेट पर 147 रन बनाये।
अफगानिस्तान के लिये गुलबदीन नईब और मोहम्मद नबी ने नाबाद 35-35 रन बनाकर सातवें विकेट के लिये 71 रन की साझेदारी की।
पाकिस्तान के लिये इमाद वसीम ने 25 रन देकर दो विकेट चटकाये। शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ, हसन अली और शादाब खान ने एक एक विकेट लिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।