अबुधाबी, सात नवंबर अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए रविवार को यहां नजीबुल्लाह जदरान की 73 रन की अर्धशतकीय पारी से आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 124 रन बनाये।
न्यूजीलैंड के लिये ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन जबकि टिम साउदी ने 24 रन देकर दो विकेट झटके। ईश सोढी, जेम्स नीशाम और एडम मिल्ने को एक एक विकेट मिले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।