एएफसी अंडर 23 एशियन कप क्वालीफायर, भारत का सामना किर्गीस्तान से

By भाषा | Updated: October 30, 2021 14:40 IST2021-10-30T14:40:26+5:302021-10-30T14:40:26+5:30

AFC Under 23 Asian Cup Qualifier, India will face Kyrgyzstan | एएफसी अंडर 23 एशियन कप क्वालीफायर, भारत का सामना किर्गीस्तान से

एएफसी अंडर 23 एशियन कप क्वालीफायर, भारत का सामना किर्गीस्तान से

दुबई, 30 अक्टूबर भारतीय फुटबॉल टीम एएफसी अंडर 23 एशिया कप क्वालीफायर में ‘ करो या मरो’ के आखिरी लीग मैच में रविवार को किर्गीस्तान से खेलेगी तो उसकी नजरें मुख्य टूर्नामेंट में जगह बनाने पर लगी होंगी ।

भारत को न सिर्फ अपना मैच जीतना होगा बल्कि ग्रुप ई के बाकी मैचों में भी नतीजे अनुकूल आने की दुआ करनी होगी । भारत ने ओमान को 2 . 1 से हराया लेकिन मेजबान यूएई से पिछले मैच में हार गया ।

मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने मैच से पहले कहा था ,‘‘ किर्गीस्तान के खिलाफ मैच को हम सामान्य मैच की तरह ही ले रहे हैं ।’’

भारत के दो मैचों में तीन अंक है और किर्गीस्तान को हराकर उसकी एएफसी अंडर 23 एशियन कप में प्रवेश की संभावना प्रबल हो जायेगी जो अगले साल उजबेकिस्तान में होना है ।

स्टिमक ने कहा ,‘‘ खिलाड़ियों को एकाग्र होकर अनुशासित प्रदर्शन करना होगा । विरेाधी का सम्मान करें, लेकिन उनसे आतंकित होने की जरूरत नहीं है ।किर्गीस्तान जैसी आक्रामक टीम के खिलाफ गेंद पर नियंत्रण काफी जरूरी है ।’’

किर्गीस्तान ने पहले मैच में यूएई को 2 . 1 से हराया और ओमान से 0 . 1 से हार गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: AFC Under 23 Asian Cup Qualifier, India will face Kyrgyzstan

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे